)
जिस Clarks स्टोर पर 68 साल काम किया, उसने 2 दिन के नोटिस पर निकाल दिया, ऐसा क्यों
Zee News
Clarks working woman Jill Cornick: जिल कार्निक ने 1956 में ब्लैंडफोर्ड (डोरसेट) में स्टोर में काम करना शुरू किया था, जब वह सिर्फ 14 साल की थीं. डोरसेट शहर में क्लार्क्स स्टोर सोमवार को बंद हो गया, जिससे कार्निक की सात दशकों की सेवा समाप्त हो गई.
Clarks working woman Jill Cornick: ब्रिटेन में लगभग सात दशकों तक क्लार्क्स (Clarks) में काम करने वाली 82 वर्षीय महिला को कुछ दिनों का नोटिस देकर दुकान छोड़कर जाने के लिए कह दिया गया. Metro के अनुसार, जिल कार्निक ने 1956 में ब्लैंडफोर्ड (डोरसेट) में स्टोर में काम करना शुरू किया था, जब वह सिर्फ 14 साल की थीं. इसके बाद वह अगले 68 वर्षों तक हर दिन उसी दुकान पर काम करती रहीं. हालांकि इस सप्ताह, क्लार्क्स द्वारा तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करने की घोषणा के बाद उनकी दशकों की सेवा समाप्त हो गई.