![जिन तालिबानियों से था जान का खतरा, वही 150 भारतीयों को एयरपोर्ट तक छोड़ गए, जानिए फिर रास्ते में क्या हुआ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/18/901257-photo-afp.jpg)
जिन तालिबानियों से था जान का खतरा, वही 150 भारतीयों को एयरपोर्ट तक छोड़ गए, जानिए फिर रास्ते में क्या हुआ
Zee News
भारत सरकार अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनाए हुए है. वहीं इंडियन एयरफोर्स अफगानिस्तान से सभी राजनयिकों और अन्य लोगों को बाहर निकालने के काम में लगी है. मंगलवार को काबुल से एयरफोर्स का एक ग्लोबमास्टर 120 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा था. इसके पहले एक विमान जामनगर में उतरा था.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी (Taliban) के कब्जे के बाद उसके खौफ की कई कहानियां सामने आ रही है. तालिबान ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बार बदले रूप में आने की बात कही है लेकिन लोग उस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए मची भगदड़ जारी है. वहीं इस घटनाक्रम के बीच तालिबानियों का एक एस्कॉर्ट ऑपरेशन सुर्खियों में है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक काबुल में मौजूद एक राजनयिक समेत जिन 150 भारतीयों को तालिबान से जान का खतरा था, वे ही उन्हें काबुल के एयरपोर्ट तक हथियारों से लैस होकर पूरी सुरक्षा के साथ छोड़कर गए. इस खबर को जानकर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच है.More Related News