जापान में महिला-पुरुष मिश्रित स्नान की परंपरा 'कोन्योकू' संकट में, कारण हैं कुछ बेशर्म पुरुष
Zee News
जापान के गुनमा प्रान्त के पहाड़ों में 140 साल पुराने हॉट स्प्रिंग रिसॉर्ट में ये स्नानागार हैं. यहां झरनों का गर्म पानी आता है. पुरुष और महिला स्नानार्थियों के लिए हर दिन ये दो घंटे के लिए खुले रहते हैं.
टोक्यो: जापान में एक अनोखी परंपरा खत्म होने के कगार पर है. यह परंपरा है महिला और पुरुष के मिश्रित स्नान की परंपरा. यह परंपरा जापान में वर्षों से चली आ रही है लेकिन अब कुछ पुरुषों के चलते यह मिश्रित स्नान की परंपरा खत्म हो सकती है. इस परंपरा को जापान में कोनोकू कहते हैं.
पुरुषों की महिलाओं तक पहुंच प्रतिबंधित दरअसल जापान के गुनमा प्रान्त के पहाड़ों में 140 साल पुराने हॉट स्प्रिंग रिसॉर्ट में ये स्नानागार हैं. यहां झरनों का गर्म पानी आता है. पुरुष और महिला स्नानार्थियों के लिए हर दिन ये दो घंटे के लिए खुले रहते हैं. बता दें कि ये ऐतिहासिक स्नानगार केवल नाम में मिश्रित प्रतीत होते हैं. पुरुषों की महिलाओं तक पहुंच प्रतिबंधित है.