जापान में आया भयानक भूकंप, चार लोगों की मौत, बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी
Zee News
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने बृहस्पतिवार सुबह संसद के एक सत्र में कहा कि भूकंप के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 97 अन्य घायल हुए हैं.
तोक्यो: उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार रात को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए. जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने बृहस्पतिवार सुबह संसद के एक सत्र में कहा कि भूकंप के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 97 अन्य घायल हुए हैं.
बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी जापान का यह भूकंप इतना तीव्र था कि एक बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. जब यह हादसा हुआ तो बुलेट ट्रेन में 100 लोग सवार थे.
More Related News