![जानें क्या है वैक्यूम बम और क्लस्टर बम, जिन्हें यूक्रेन पर बरसा रहा रूस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/01/1062143-vacuum-bombs-and-cluster-bombs.jpg)
जानें क्या है वैक्यूम बम और क्लस्टर बम, जिन्हें यूक्रेन पर बरसा रहा रूस
Zee News
वैक्यूम बम थर्मोबैरिक हथियार है. थर्मोबैरिक हथियारों में बारूद का प्रयोग नहीं होता है. इसकी जगह वैक्यूम बम उच्च-दाब वाले विस्फोटक से भरे होते हैं. वैक्यूम बम शक्तिशाली विस्फोट करने के लिए आसपास के वातावरण से ऑक्सीजन सोखते हैं.
मॉक्को: अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत ओकसाना मार्कारोवा ने रूस की सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि रूस ने यूक्रेन में क्लस्टर बम और वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया है. आइये जानते हैं, इन घातक बमों के बारे में और ये कैसे मचाते हैं तबाही ?
वैक्यूम बम यह एक थर्मोबैरिक हथियार है. थर्मोबैरिक हथियारों में बारूद का प्रयोग नहीं होता है. इसकी जगह वैक्यूम बम उच्च-दाब वाले विस्फोटक से भरे होते हैं. वैक्यूम बम शक्तिशाली विस्फोट करने के लिए आसपास के वातावरण से ऑक्सीजन सोखते हैं. इसमें से अल्ट्रासोनिक शॉकवेव निकलती हैं, जो तबाही का स्तर बढ़ा देती हैं. वैक्यूम बम 44 टन टीएनटी की ताकत के साथ विस्फोट करने में सक्षम हैं. यह 300 मीटर के दायरे में नुकसान पहुंचा सकता है. इसे फादर ऑफ ऑल बम भी कहा जाता है. दावा है कि रूस ने इस वैक्यूम बम का इस्तेमाल 2016 में सीरिया पर किया था.