
जानलेवा लापरवाही: 90 की रफ्तार से Drive कर रही महिला ने नहीं लगाई थी Seatbelt, पेड़ से टकराई कार और हो गई मौत
Zee News
ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी है, लेकिन अधिकांश लोग इसकी अनदेखी कर देते हैं. ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने भी यही किया और उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. रफ्तार के रोमांच में महिला ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बैठी और उसकी जान चली गई.
लंदन: ड्राइविंग (Driving) के समय सीट बेल्ट (Seatbelt) को ‘बंधन’ समझने वालों के लिए ये खबर एक चेतावनी है कि लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ब्रिटेन की 24 वर्षीय सोशल वर्कर (Young British Social Worker) को सीट बेल्ट न लगाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 90 किमी की रफ्तार से दौड़ रही कार अचानक पेड़ से टकरा गई और सीट बेल्ट नहीं पहनने के चलते महिला को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई. ‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल की तालिया रॉबर्ट्स (Talia Roberts) ने हादसे के वक्त सीट बेल्ट (Seatbelt) नहीं लगाई थी. तालिया नॉर्थ लिंकनशायर काउंसिल स्थित अपने ऑफिस जा रही थीं, जिस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे के ठीक पांच दिन बाद तालिया को अपनी Graduation Ceremony में शामिल होना था. हाल ही में सामने आई दुर्घटना की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉबर्ट्स ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी.