जल्द स्क्रीन पर नजर आएंगी अमिताभ की नातिन नव्या, शाहरुख की बेटी ने की तारीफ
AajTak
जल्द ही नव्या एक नए विज्ञापन में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस विज्ञापन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में नव्या नवेली नंदा को एक लैपटॉप के सामने बैठे देखा जा सकता है.
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. नव्या भले ही लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके कई फैंस हैं, जो उनकी डे टू डे लाइफ के बारे में जानना पसंद करते हैं. साथ ही नव्या के काम को भी सपोर्ट करते हैं. लोगों की भलाई के लिए काम करने वाली नव्या नवेली नंदा ने अब अपना स्क्रीन डेब्यू भी कर लिया है.
जल्द स्क्रीन पर नजर आएंगी नव्या
जल्द ही नव्या एक नए विज्ञापन में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस विज्ञापन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में नव्या नवेली नंदा को एक लैपटॉप के सामने बैठे देखा जा सकता है. उनके पीछे कोई बोलता सुनाई दे रहा है. अनजान महिला नव्या के लिए कहती हैं, 'तुम यूएन (यूनाइटेड नेशंस) की प्रतिनिधि हो? तुम बहुत यंग हो. तुम्हारे पास तो एक्सपीरियंस नहीं है.'
नव्या का यह नया विज्ञापन लोरियाल पेरिस का है. इसी ब्रांड को उनकी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन सालों से प्रमोट करती आ रही हैं. नव्या का वीडियो सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी खुश और उत्साहित हो गए हैं. तो वहीं उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी वीडियो को देख उत्साह जाहिर किया है. नव्या के दोस्त सुहाना खान, शनाया कपूर और आदर जैन संग मां श्वेता बच्चन ने उनके पोस्ट पर कमेंट किए हैं.
दोस्तों ने शेयर की एक्साइटमेंट
श्वेता बच्चन ने लिखा, 'तुम इससे भी ज्यादा पाने के लायक हो बेबी.' सुहाना खान ने लिखा, 'Ommmmmmgggg wwooowww.' शनाया ने कमेंट किया, 'Navvvvv!!!!! अमेजिंग.' अनन्या पांडे ने कमेंट किया, 'ओह माय गॉड, लव यू. मैं तुम्हारे लिए उत्साहित हूं मेरी नव.' फेमस फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने पूछा, 'क्या तुम कांस जा रही हो?' आदर जैन ने कमेंट किया, 'Navsss 👏❤️' इसके अलावा अथिया शेट्टी और रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.