
जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे राष्ट्रपति पुतिन, बयान जारी कर कही ये बात
Zee News
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ग्लासगो के लिए उड़ान भरने से इनकार कर दिया है. पुतिन जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वहां जाने वाले थे.
मॉस्को: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) स्कॉटलैंड के ग्लासगो में COP-26 जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. हालांकि इसमें शामिल नहीं होने के फैसले का कोई कारण नहीं बताया गया, लेकिन क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन रूस के लिए एक 'महत्वपूर्ण' प्राथमिकता है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, 'दुर्भाग्य से, पुतिन ग्लासगो के लिए उड़ान नहीं भरेंगे. जलवायु परिवर्तन हमारी विदेश नीति की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है.' बताते चलें कि सीओपी-26 स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आयोजित होगा. रूस के इस फैसले को बढ़ते ग्लोबल टेंपरेचर को रोकने के लिए नेताओं को एक नए सौदे पर बातचीत करने के प्रयासों को लेकर एक झटके के रूप में देखा जा रहा है.