जर्मनी में हमला, सऊदी के डॉक्टर ने क्रिसमस मार्केट में भीड़ पर चढ़ा दी कार, 2 की मौत, 70 जख्मी
AajTak
जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है.
जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है. पहले खबरें आईं थीं कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक सिर्फ दो मौतों की ही पुख्ता जानकारी है. सैक्सनी-एन्हाल्ट राज्य के प्रमुख रेनर हासेलॉफ ने घटना के बारे में कहा कि डॉक्टरी पेशे में यह शख्स जर्मनी में दो दशकों से स्थायी निवासी के रूप में रह रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि यह अकेला अपराधी था, और शहर को अब कोई और खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोर्ट परिसर में मर्डर से सनसनी, चार हमलावरों ने हत्या के आरोपी को घेरकर किया उसका कत्ल
कार से नहीं मिला कोई विस्फोटक पुलिस ने वाहन में विस्फोटक होने की आशंका जताई थी, लेकिन जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है. इस भयावह घटना के समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मार्केट में पहुंचकर हालात को काबू किया और शख्स को पकड़ा है.
चश्मदीदों ने बताया कि कार सीधा बाजार में भीड़ की ओर बढ़ी, जो कि टाउन हॉल के दिशा में थी. जर्मन चान्सलर ओलाफ शोल्ज ने घटना पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, "मागडेबर्ग से आ रही खबरें कुछ भयानक होने का संकेत देती हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं."
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल की कक्षा 8 में खूनी वारदात, छात्र ने अपने क्लासमेट पर किया चाकू से हमला
पिछले साल ट्रक ने भीड़ को कुचला था
एसपी (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल ने लालपुर स्थित महिला कॉलेज और कौशल कॉलेज की छात्राओं से कॉलेजों, सार्वजनिक परिवहन और सड़कों पर सुरक्षा चिंताओं के बारे में बातचीत की. पुलिस ने महिला कॉलेज की छात्राओं को स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारियों के संपर्क नंबर दिए और उन्हें छेड़छाड़ या छेड़छाड़ की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया. अधिकांश छात्राएं 100, 112 जैसे आपातकालीन नंबरों और क्यूआर कोड प्रणाली से अनजान पाई गईं.
उत्तर प्रदेश में हाल ही के दिनों में मंदिर-मस्जिद विवाद के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. चाहे वो संभल की मस्जिद का विवाद हो या बदायूं और जौनपुर की. इन घटनाओं की वजह से सूबे में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ा है. लगातार हो रहीं मस्जिदों के सर्वे के मांग को लेकर यूपी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच इन्हीं घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा और सख्त बयान दिया है.
मंदिर-मस्जिद पॉलिटिक्स पर मोहन भागवत ने कुछ ऐसा कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर तमाम विपक्षी उनके बयान का स्वागत कर रहे हैं. भागवन ने पुणे के एक कार्यक्रम में कहा कि देश में हर दिन एक नई मस्जिद को मन्दिर बताना सही नहीं है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि वो ऐसे मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन जाएंगे. देखें विश्लेषण.
मंदिर-मस्जिद पॉलिटिक्स पर मोहन भागवत ने कुछ ऐसा कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर मुस्लिम धर्मगुरू उनके बयान का स्वागत कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ संघ प्रमुख का बयान हिंदूवादी नेताओं और मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने वालों के लिए चुभने वाला है, किसी कड़वी दवा जैसा है. आखिर मंदिर-मस्जिद पॉलिटिक्स के बहाने, संघ प्रमुख ने किसपर निशाना साधा है, भागवत का संदेश क्या है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.