Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 दिसंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
Aaj Ki Taza Khabar: जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि अभी 28 ऐसे घायलों का इलाज चल रहा है, जो 80 फीसदी से ज्यादा झुलस चुके हैं. वहीं, दिल्ली में किराया देने को लेकर हुई बहस के दौरान लड़कों ने चाकू मारकर कैब ड्राइवर की जान ले ली.
जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि अभी 28 ऐसे घायलों का इलाज चल रहा है, जो 80 फीसदी से ज्यादा झुलस चुके हैं. वहीं, दिल्ली में किराया देने को लेकर हुई बहस के दौरान लड़कों ने चाकू मारकर कैब ड्राइवर की जान ले ली. पढ़ें, शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 मौतें, शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही
जयपुर के भीषण अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 28 लोग 80 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं 30 की हालत गंभीर है. यानी मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
2. मध्य प्रदेश के देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार भोर में एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत गई. घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं. मकान में ही नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया.
3. दिल्ली में किराया देने को लेकर हुई बहस, लड़कों ने चाकू मारकर कैब ड्राइवर की ले ली जान
जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है.
पीएम मोदी की कुवैत यात्रा तो खास है ही, साथ यह इस ओर भी ध्यान दिलाती है कि बीते दस सालों में जहां एक तरफ पीएम मोदी ने अन्य पश्चिमी देशों के साथ कई महत्वपूर्ण दौरे किए हैं, तो उन्होंने मिडिल ईस्ट को भी खास तवज्जो दी है. वह लगातार अरब देशों में जाते रहे हैं और कुवैत के इस दौरे के साथ वह 14वीं बार किसी अरब देश में पहुंचेंगे.
गुजरात के अहमदाबाद की पुलिस ने बताया कि एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार 42 वर्षीय तांत्रिक की रविवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आरोपी ने 12 लोगों को रसायन मिला पेय पिलाकर उनकी हत्या करने की बात स्वीकार की थी. तांत्रिक की मौत का करण हार्ट अटैक बताया गया. लेकिन कातिल की मौत का सच क्या है? देखें वारदात.