पर्स छीनने लगा बाइक सवार लुटेरा, महिला को दूर तक घसीटकर ले गया, फिर भागा खाली हाथ, Video
AajTak
पंजाब के फिरोजपुर में एक महिला ने बड़ी बहादुरी से खुद के साथ हो रही लूट को रोका है. वारदात फिरोजपुर की गली तुली वाली में कल शाम 4 बजे की है. महिला पर्स छीन रहे बाइक सवार लुटेरे से जूझ गई लेकिन पर्स हाथ से नहीं जाने दिया.
पंजाब के फिरोजपुर में एक महिला ने बड़ी बहादुरी से खुद के साथ हो रही लूट को रोका है. वारदात फिरोजपुर की गली तुली वाली में कल शाम 4 बजे की है. यहां आशा बिंद्रा नाम की एक महिला अपनी परिवार की महिला के साथ धार्मिक स्थल पर जाने के लिए घर से निकली थी. तभी पीछे से एक नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लूटेरा आया और आशा के हाथ में पकड़ा हुआ पर्स छीनने लगा.
पर्स में उसका कीमती मोबाइल और कीमती सामान था. महिला छीनने की कोशिश के बाद भी पर्स नहीं छोड़ती है. उसको छीनने की कोशिश करता हुआ लुटेरा महिला को काफी दूर तक घसीटता ले जाता है, मगर महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपने पर्स को नहीं छोड़ा . आखिरकार नकाबपोश लूटेरा महिला का पर्स छोड़कर वहां से फरार हो गया.
यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस घटना में आशा भी घायल हो गई. पीड़ित आशा बिंद्रा ने बताया कि वह अपनी पारिवारिक महिला सदस्य के साथ डेरे जा रही थी तो पीछे से इस नकाबपोश लुटेरे ने उसका पर्स छीनने की कोशिश की. लेकिन, उसने अपना पर्स नहीं छोड़ा जिसके कारण यह नकाबपोश लुटेरा अपने मोटरसाइकिल के साथ ही उसको घसीटता ले गया. इसके कारण उसको कुछ चोट आई है.
पीड़ित आशा के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि उनको पुलिस की कार्रवाई पर किसी तरह का विश्वास नहीं है जिसके कारण उन्होंने पुलिस को कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी. उन्होंने महिलाओं को कहा है कि अब इन लुटेरों से महिलाओं को खुद अपना बचाव करना होगा और इनका डट कर मुकाबला करना होगा.
Input: अक्षय कुमार
उत्तर प्रदेश का संभल लगातार देश की सियासी दस्तक के केंद्र बना हुआ है. संभल में ASI की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का सर्वे किया. ASI ने अपनी इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा और चुपचाप दिनभर अपने काम में लगी रही. जुमे की नमाज को देखते हुए संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. देखें न्यूज बुलेटिन.