जयपुर अग्निकांड में सिर से लेकर पैर तक जली पत्नी, पति ने बिछियों से पहचानी लाश, फूट-फूटकर रोया
AajTak
शायद किसी ने भी कल्पना नहीं की गई होगी कि अनीता के आखिरी दर्शन नहीं कर पाएंगे. इस अग्निकांड में कई परिवारों के चिराग उजड़ गए. अनीता अपने परिवार की इकलौती कमाऊ सदस्य थीं जो चैनपुरा में आरएसी की बी कम्पनी चतुर्थ बटालियन में तैनात थीं.
जयपुर के भीषण अग्निकांड की दर्दनाक कहानियां सामने निकलकर आ रही है. इस भीषण दुर्घटना में कई मृतकों के शव इतनी बुरी तरीके से जल गए कि उनकी पहचान तक नहीं हो पाई और शवों की पहचान के लिए सरकार ने डीएनए टेस्ट करने का फैसला किया.
हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है 28 लोग 80 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं 30 की हालत गंभीर है. मारे गए लोगों में राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल अनीता मीणा भी शामिल हैं जो दोनों छोटे बच्चों के लिए सुबह का खाना बनाकर दूदू से स्लीपर बस में ड्यूटी के लिए जयपुर निकली थी.
बिछिया से पहचाना शव शायद किसी ने भी कल्पना नहीं की गई होगी कि अनीता के आखिरी दर्शन नहीं कर पाएंगे. इस अग्निकांड में कई परिवारों के चिराग उजड़ गए.अनीता अपने परिवार की इकलौती कमाऊ सदस्य थीं जो चैनपुरा में आरएसी की बी कम्पनी चतुर्थ बटालियन में तैनात थीं. अनिता रोशनपुरा बनेडिया मौजमाबाद की रहने वाली थी जो शुक्रवार सुबह ड्यूटी के लिए स्लीपर बस से दूदू से चैनपुरा जा रही थीं. तभी हादसे का शिकार हो गई.
यह भी पढ़ें: जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 मौतें, शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही... खाक हुई बस का 16 महीने पहले खत्म हो चुका था परमिट
रात तीन बजे अनिता को बस में बैठाकर गए उसके पति कन्हैयालाल मीणा हादसे के बाद अनिता की तलाश में एसएमएस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के कर्मचारी ने घायलों की सूची में अनिता का नाम नहीं होने की जानकारी दी. इसके बावजूद, कन्हैया का मन नहीं माना और आखिर में मुर्दाघर पहुंचे, तो एक शव को देख जोर-जोर से रो पड़े. क्योंकि वो शव के नाम पर अनीता का आधा शरीर और पैर बचा था जिसे कन्हैयालाल ने पैरों में पहनी बिछियों से पहचाना.
बुरी तरह जला हुआ था अव मृतका के पति कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद अनिता को ढूढ़ते एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी आए. जहां अनीता का कोई पता नहीं चला. वह डरते-डरते अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. वहां एक महिला का शव देखा जो सिर से पैर तकजला हुआ था. जब उनकी नजर पैरों में पहनी बिछिया पर गई तो सारी उम्मीदें टूट गई, क्योंकि वह शव उनकी पत्नी अनीता का था. अनीता के दो छोटे बच्चे है, जिन्हें छोड़कर वो ड्यूटी पर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौट सकी.
संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. यहां अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान थिएटर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. उसके को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर की दोपहर को अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि वह अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में यूक्रेन युद्ध पर समझौता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चर्चा के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं होगी, लेकिन किसी भी तरह के समझौते में वैध यूक्रेनी अधिकारियों को शामिल किया जाना चाहिए.
बेंगलुरु में स्विंगर्स रैकेट (Swingers Racket) का भंडाफोड़ हुआ है. यहां वॉट्सएप ग्रुप के जरिए गर्लफ्रेंड्स की अदला-बदली की जाती थी. इस बारे में पता तब चला, जब एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आरोपियों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल किया. पुलिस ने दो आरोपी हरिश और हेमंत को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केजरीवाल के पत्र का जवाब देते हुए उन्हें याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने महादलित समुदाय से आने वाले जीतन राम मांझी को बिहार का सीएम बनाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय किसी दलित को सीएम नहीं बनाया और न ही पंजाब में एक दलित को डिप्टी सीएम बनाने का अपना चुनाव का वादा निभाया.