चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, शुरू की अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप
AajTak
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप की घोषणा कर दी है. इस स्कीम के तहत, जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा आप सरकार उठाएगी.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड बॉर्डर से टीटीपी आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर कब्जे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाली आतंकवादी गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर टीटीपी का कब्जा इस कड़ी में ताजा और बड़ा हमला है.
संजय सिंह ने मनोज तिवारी के खिलाफ मानहानि का केस करने का निर्णय लिया है क्योंकि तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी अनिता सिंह दो जगहों की वोटर है. तिवारी के अनुसार अनिता सिंह का एफिडेविट प्रमाणित करता है कि वह सुल्तानपुर की वोटर हैं. संजय सिंह ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि भाजपा बेहूदा अफवाहें फैला रही है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर का निधन हो गया है. जिम्मी कार्टर का हरियाणा के गुरुग्राम से विशेष संबंध था. हरियाणा में एक गांव जिसका नाम 'कार्टरपुरी' है, जिम्मी कार्टर के नाम पर रखा गया है. गांव के स्थानीय निवासी अतर सिंह का कहना है कि जिम्मी कार्टर गांव के ही सदस्य थे और उनके पास यहां की अनेक यादें जुड़ी हुई थीं.
अखिलेश यादव ने यूपी की सियासत में नया मोड़ लाते हुए दावा किया है कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी एक शिवलिंग है और वहां खुदाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इस खुदाई के लिए पत्रकारों के साथ जाएंगे. इस पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के नीचे युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ स्थल होने की संभावना जताई.
उमर अब्दुल्ला की पार्टी NC का कहना है कि यह कश्मीर के इतिहास के प्रति बीजेपी की उपेक्षा को दिखाता है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती की छुट्टी खत्म कर दी गई थी. एलजी ने 5 दिसंबर को सरकारी अवकाश घोषित करने के उमर अब्दुल्ला सरकार के कैबिनेट प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिस दिन एनसी के संस्थापक शेख अब्दुल्ला की जयंती होती है.