Indian Railways: नए साल पर करें राजस्थान की सैर, IRCTC लाया 'रंगीला राजस्थान हवाई टूर पैकेज', ऐसे करें बुकिंग
AajTak
इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था है. साथ ही वापसी में जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ में पर्यटन स्थलों के लिए हवाई टूर पैकेज भी लांच करता है. इसी कड़ी में सर्दियों की छुटियों को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा रंगीला राजस्थान का हवाई टूर पैकेज लांच कर रहा है. यह पैकेज 07 रात एवं 08 दिन का है, जिसमें जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर का भ्रमण कराया जाएगा. यह पैकेज दिनांक 03.01.25 से 10.01.25 तक चलाया जा रहा है.
जानिए इस टूर की विशेषताएं :
इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था है. साथ ही वापसी में जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है. पर्यटकों के खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल/कैंप में व्यवस्था की गयी है. यात्रा के दौरान पर्यटकों को जयपुर में, आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल, पुष्कर में, पुष्कर मंदिर, बीकानेर में जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर, जैसलमेर में, ऊँट की सवारी, लोक नृत्य, पटवों की हवेली और गढ़ी सागर झील, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल आदि का भ्रमण कराया जायेगा.
कितना होगा किराया :
इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 63000/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू.48600/-, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 45900/-, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 42200/- बेड सहित एवं मूल्य रू. 39500/- बिना बेड के होगा.
इस तरह करें बुकिंग :
जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है.
पीएम मोदी की कुवैत यात्रा तो खास है ही, साथ यह इस ओर भी ध्यान दिलाती है कि बीते दस सालों में जहां एक तरफ पीएम मोदी ने अन्य पश्चिमी देशों के साथ कई महत्वपूर्ण दौरे किए हैं, तो उन्होंने मिडिल ईस्ट को भी खास तवज्जो दी है. वह लगातार अरब देशों में जाते रहे हैं और कुवैत के इस दौरे के साथ वह 14वीं बार किसी अरब देश में पहुंचेंगे.