जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 मौतें, शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही... खाक हुई बस का 16 महीने पहले खत्म हो चुका था परमिट
AajTak
जयपुर के भीषण अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 80 लोग घायल हैं, जिनमें से 30 की हालत गंभीर है. यानी मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालत बेहद खराब है.
जयपुर के भीषण अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 80 लोग घायल हैं, जिनमें से 30 की हालत गंभीर है. हालत बेहद खराब हैं. घायलों की स्थिति नाजुक बनी होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
राजस्थान की राजधानी में हुई इस भीषण दुर्घटना में कई मृतकों के शव इतनी बुरी तरीके से जल गए हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है. ऐसे शवों की पहचान के लिए सरकार ने डीएनए टेस्ट करने का फैसला लिया है. पांच मृतकों के DNA सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग में जो बस जलकर खाक हो गई है, उसका परमिट 16 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका था.
बता दें कि 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था. धमाके के बाद आग की लपटें दूर तक पहुंचीं थीं, जिसने वहां से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को चपेट में ले लिया था. इस हादसे के कई भयावह वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें जिंदा जल चुके लोगों की खाक हो चुकी लाशें नजर आ रही थीं.
जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है.
पीएम मोदी की कुवैत यात्रा तो खास है ही, साथ यह इस ओर भी ध्यान दिलाती है कि बीते दस सालों में जहां एक तरफ पीएम मोदी ने अन्य पश्चिमी देशों के साथ कई महत्वपूर्ण दौरे किए हैं, तो उन्होंने मिडिल ईस्ट को भी खास तवज्जो दी है. वह लगातार अरब देशों में जाते रहे हैं और कुवैत के इस दौरे के साथ वह 14वीं बार किसी अरब देश में पहुंचेंगे.
गुजरात के अहमदाबाद की पुलिस ने बताया कि एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार 42 वर्षीय तांत्रिक की रविवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आरोपी ने 12 लोगों को रसायन मिला पेय पिलाकर उनकी हत्या करने की बात स्वीकार की थी. तांत्रिक की मौत का करण हार्ट अटैक बताया गया. लेकिन कातिल की मौत का सच क्या है? देखें वारदात.
एसपी (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल ने लालपुर स्थित महिला कॉलेज और कौशल कॉलेज की छात्राओं से कॉलेजों, सार्वजनिक परिवहन और सड़कों पर सुरक्षा चिंताओं के बारे में बातचीत की. पुलिस ने महिला कॉलेज की छात्राओं को स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारियों के संपर्क नंबर दिए और उन्हें छेड़छाड़ या छेड़छाड़ की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया. अधिकांश छात्राएं 100, 112 जैसे आपातकालीन नंबरों और क्यूआर कोड प्रणाली से अनजान पाई गईं.