बेमन से शादी, घंटों मां से बात और ससुरालियों की अनदेखी... अतुल सुभाष सुसाइड केस में क्या कहती है पुलिस की थ्योरी
AajTak
पुलिस की मानें तो निकिता और अतुल की शादी की बुनियाद कुछ इन्हीं वजहों से इतनी ज्यादा कमजोर हो गई थी कि शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी. पहले दोनों में अलगाव हुआ और फिर अतुल ने खुदकुशी कर जान दे दी.
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार उस वजह को तलाश ही लिया, जिसकी वजह से अतुल ने जान दे दी. एक तो बेमन से की गई शादी और दूसरा रोज़-रोज़ निकिता की मां का चार से पांच बार उसे फोन कर पति और ससुराल वालों के खिलाफ भड़काना. पुलिस की मानें तो निकिता और अतुल की शादी की बुनियाद कुछ इन्हीं वजहों से इतनी ज्यादा कमजोर हो गई थी कि शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी. पहले दोनों में अलगाव हुआ और फिर अतुल ने खुदकुशी कर जान दे दी.
बीमार थे निकिता के पिता दरअसल, निकिता ने पिछले जुलाई महीने में जौनपुर की फैमिली कोर्ट में जो बयान दिया था, उसका लब्बोलुआब कुछ ऐसा ही है. निकिता ने अपने बयान में कहा था कि उसकी शादी अतुल से उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी और उसने शादी के फौरन बाद ही अतुल को ये बात बता भी दी थी. निकिता ने कहा है कि दरअसल उसके पिता काफी बीमार थे. उन्हें दिल की बीमारी थी. उनका दस सालों से एम्स में इलाज चल रहा था.
26 जून 2019, बनारस ऐसे में घर वालों को लगता था कि निकिता को अपने पापा के होते हुए शादी कर लेनी चाहिए. घरवालों ने उस पर दबाव बनाया और शादी के लिए राजी कर लिया. दोनों की शादी 26 जून 2019 को बनारस के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में हुई थी. जिसके बाद हनीमून के लिए निकिता और अतुल मॉरीशस भी गए थे. निकिता का कहना है कि उसने उसी दौरान अतुल के सामने ये खुलासा कर दिया था कि उसकी शादी जोर-जबरदस्ती करवाई गई है.
ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी निकिता की मां हालांकि बात सिर्फ बेमन वाली शादी की नहीं है. खुद कोर्ट में दिए गए निकिता के बयान से पता चलता है कि निकिता और अतुल के बीच चल रही तनातनी में खुद निकिता की मां ने आग में घी डालने का काम किया. निकिता को उसकी मां निशा सिंघानिया रोज़ कम से कम पांच से छह बार फोन करती थी. खुद निकिता ने अपने बयान में ये बात कही है और ये भी बताया है कि उसकी मां उसे ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती भी थी. हालांकि निकिता ने अपने ससुराल वालों पर भी खुद को परेशान करने का इल्जाम लगाया है.
पापा की मौत के बाद चाचा से सलाह लेती थी निकिता उधर, निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया को अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. अतुल को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में सुशील के खिलाफ अतुल के घर वालों ने नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद सुशील सिंघानिया में अदालत में अपनी जमानत की अर्जी दी थी. इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि अपने भाई यानी निकिता के पापा की मौत के बाद वो ही घर के बड़े थे, ऐसे में निकिता और उसके घर के लोग उनसे सलाह लेते थे.
उन्होंने कहा कि निकिता उनसे अलग रहती थी और उसका अपने के साथ होने वाले विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है. निकिता की गिरफ्तारी से पहले सुशील सिंघानिया ने कहा था कि इस बारे में जो कुछ भी कहना होगा, वो निकिता खुद ही सबको बताएगी, सारे सबूत उसी के पास हैं.
उत्तर प्रदेश में हाल ही के दिनों में मंदिर-मस्जिद विवाद के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. चाहे वो संभल की मस्जिद का विवाद हो या बदायूं और जौनपुर की. इन घटनाओं की वजह से सूबे में सांप्रदायिक तनाव भी बढ़ा है. लगातार हो रहीं मस्जिदों के सर्वे के मांग को लेकर यूपी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच इन्हीं घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा और सख्त बयान दिया है.
मंदिर-मस्जिद पॉलिटिक्स पर मोहन भागवत ने कुछ ऐसा कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर तमाम विपक्षी उनके बयान का स्वागत कर रहे हैं. भागवन ने पुणे के एक कार्यक्रम में कहा कि देश में हर दिन एक नई मस्जिद को मन्दिर बताना सही नहीं है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि वो ऐसे मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन जाएंगे. देखें विश्लेषण.
मंदिर-मस्जिद पॉलिटिक्स पर मोहन भागवत ने कुछ ऐसा कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर मुस्लिम धर्मगुरू उनके बयान का स्वागत कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ संघ प्रमुख का बयान हिंदूवादी नेताओं और मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने वालों के लिए चुभने वाला है, किसी कड़वी दवा जैसा है. आखिर मंदिर-मस्जिद पॉलिटिक्स के बहाने, संघ प्रमुख ने किसपर निशाना साधा है, भागवत का संदेश क्या है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. पहले संभल हिंसा को लेकर उनपर FIR हुई. फिर बिजली विभाग का बड़ा एक्शन हुआ और आज सांसद बर्क के घर अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई. 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के आरोपी नंबर एक जिया उर रहमान बर्क पर पुलिस-प्रशासन का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है. आए दिन प्रशासन सांसद बर्क के खिलाफ एक्शन ले रहा है. जिस पर यूपी का सियासी माहौल गरमा रहा है.