जम्मू-कश्मीर परिसीमन कमीशन से मुलाकात करेंगें फारूक अब्दुल्ला! आज होगा फैसला?
Zee News
श्रीनगर में कल नेशनल कांफ्रेंस के जनरल सेक्रेटरी के अलावा कई लीडरों की एक मीटिंग भी फारूक अब्दुल्ला के निवास पर हुई. जिसमें अक्सर लीडरों ने परिसीमन कमीशन टीम से मिलने के लिए एनसी अध्यक्ष को समर्थन दिया.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग का दौरा तय होने के साथ ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल परिसीमन में अपने राजनीतिक आधार और वोट बैंक को बचाए रखने की कवायद में जुट गए हैं, इस बीच परिसीमन कमीशन से मिलने को लेकर नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) आज अपना फैसला सुना सकते हैं कि क्या वह डिलिमिटेशन कमीशन से मिलने जाएंगे या नहीं. श्रीनगर में कल नेशनल कांफ्रेंस के जनरल सेक्रेटरी के अलावा कई लीडरों की एक मीटिंग भी फारूक अब्दुल्ला के निवास पर हुई. जिसमें अक्सर लीडरों ने परिसीमन कमीशन टीम से मिलने के लिए एनसी अध्यक्ष को समर्थन दिया. अक्सर नेताओं ने कहा कि पार्टी को परिसीमन कमीशन से मिलने के लिए अपनी बात रखनी जरूरी है. ऐसे मैं लग रहा है नेशनल कांफ्रेंस के अलावा 12 ऐसी सियासी पार्टियों से जुड़ी जम्मू कश्मीर की पार्टियां हैं, जिन्होंने परिसीमन कमीशन से मिलने की हामी भर ली है.More Related News
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.