जमा कराने के लिए यही आखिरी महीना, अब तक इतने 2000 के नोट का कोई अता-पता नहीं!
AajTak
केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के साथ ही कहा था कि 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक लोग अपने पास मौजूद 2000 रुपये के इन गुलाबी नोटों को नजदीकी बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं और अब ये काम करने के लिए 29 दिन ही बचे हुए हैं.
देश में सर्कुलेशन से बाहर कर दिए गए सबसे बड़े करेंसी नोट ₹2000 की बैंकों में वापसी का नया डाटा सामने आ चुका है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, बैंकों से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उनके आधार पर देखें तो 31 अगस्त 2023 तक 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं. यानी बीते 19 मई को जब इन नोटों को चलन से बाहर किया गया था, तब मार्केट में मौजूद कुल नोटों में से अब तक 93 फीसदी बैंकनोट वापस आए हैं.
अब मार्केट में कितने 2000 रुपये के नोट मौजूद? बैंकों से प्राप्त आंकड़ों को देखें तो अभी तक कुल 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट वापस आए हैं, जबकि 19 मई को जब इन्हें बंद किया गया था तब बताया गया था कि 31 मार्च 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल गुलाबी नोट की वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये है. यानी अभी भी लोगों के पास 0.24 लाख करोड़ रुपये या 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, ये आंकड़ा कुल नोटों का सात फीसदी होता है. बैंकों की ओर से जो आंकड़ा दिया गया है उसमें वापस आए करीब 87 फीसदी 2000 रुपये के नोट जमा यानी डिपॉजिट के रूप में आए हैं, जबकि 13 फीसदी को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में विनिमय किया गया है.
महीने-दर-महीने हुआ है इजाफा इससे पहले आरबीआई की ओर से जो डाटा पेश किया गया था उसके मुताबिक, 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये नोटों की वापसी हुई थी. इसके बाद अब एक महीने में ये आंकड़ा 18,000 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. हालांकि, इन बंद किए गए नोटों की वापसी के सिलसिले में हर बीतते माह के साथ तेजी दर्ज की गई है. जून महीने की आखिरी तारीख तक देश में में कुल बचे 2000 रुपये के नोट 84,000 करोड़ रुपये के थे, वहीं 31 जुलाई तक ये आधे घटकर 42,000 करोड़ रुपये रह गए. वहीं 31 अगस्त तक ये आंकड़ा और भी कम होकर 24,000 करोड़ रुपये रह गया है.
इस काम के लिए अब बचे सिर्फ 29 दिन केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के साथ ही कहा था कि 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक लोग अपने पास मौजूद 2000 रुपये के इन गुलाबी नोटों को नजदीकी बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं और इन्हें बदलवा सकते हैं. बैंकों के अलावा लोग आरबीआई ने 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2000 के नोटों को बदलने सुविधा दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी लोगों से अपील की थी कि निर्धारित तिथि तक अपने नोटों को बैंकों में जमा करा दें या बदलवा लें. केंद्रीय बैंक की अपील रंग भी लाई और इसका उदाहरण है कि डेडलाइन खत्म होने से पहले अब तक 93 फीसदी गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं. लेकिन, जो लोग अभी भी अपने पास बाकी बचे 24,000 करोड़ रुपये मूल्य के ये बंद हो चुके करेंसी नोट रखे हुए हैं, उनके पास ये नोट वापस करने के लिए अब महज 29 दिनों का समय बचा है.
महीने में 16 दिन है बैंक हॉलिडे जिन लोगों के पास अभी भी 2,000 रुपये के नोट बचे हुए हैं और वे इन्हें वापस या बदलवा नहीं सके हैं, तो ये काम जितना जल्द कर लें उतना अच्छा है. दरअसल, भले ही इस काम को करने के लिए 30 सितंबर 2023 की अंतिम तिथि तय की गई है, लेकिन September में 30 में से 16 दिन बैंक बंद हैं और इन नोटों को जमा कराने के लिए 14 दिन ही बाकी है. हालांकि, RBI द्वारा जारी की जाने वाली बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) अलग-अलग राज्यों में होने वाले पर्वों और आयोजनों को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है, ऐसे में हर राज्य में अलग-अलग दिन बैंक बंद रह सकते हैं.
पहली नोटबंदी के बाद जारी हुए थे ये नोट 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट नवंबर 2016 में तब पेश किए गए थे, जब सरकार ने चलन में मौजूद 5,00 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला सुनाया था. यानी ये गुलाबी नोट पहली नोटबंदी के बाद अस्तित्व में आए थे, इसके बाद अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट शुरू करने का उद्देश्य पूरा हो गया था. आरबीआई ने इसे लेकर पहले ही कहा है कि 2018-19 में 2,000 रुपये के बैंक नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी.