![जब Shahid Kapoor से शादी तोड़ना चाहती थीं Mira Rajput, ये थी वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/shahid_kapoor_mira_rajput-sixteen_nine.jpg)
जब Shahid Kapoor से शादी तोड़ना चाहती थीं Mira Rajput, ये थी वजह
AajTak
शाहिद ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि मीरा को यह फिल्म देखने के बाद उनके साथ रहने पर डाउट होने लगा था. ऐसा मीरा राजपूत के फिल्म उड़ता पंजाब देखने के बाद हुआ था. फिल्म देखने के बाद मीरा ने शाहिद से कहा था कि उन्हें उनके साथ नहीं रहना है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे मजेदार कपल्स में से एक है. दोनों साथ में रोमांस और क्यूट मोमेंट्स शेयर करते भी दिखते हैं, तो मस्ती करते हुए भी. शाहिद, मीरा की टांग खींचने से कभी बाज नहीं आते और मीरा पलटवार करने में नंबर 1 हैं. दोनों के मस्तीभरे और प्यार भरे रिश्ते में मानों कभी दिक्कत आ ही नहीं सकती. लेकिन अब शाहिद ने बताया है कि कैसे एक बार मीरा ने उन्हें तलाक देने की बात कही थी.
जब शाहिद से लगा मीरा को डर
अरे डरिए नहीं, जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ नहीं है. असल में ये बात शाहिद की पत्नी मीरा ने उनकी फिल्म उड़ता पंजाब देखने के बाद कही थी. शाहिद ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि मीरा को यह फिल्म देखने के बाद उनके साथ रहने पर डाउट होने लगा था. न्यूज 18 से बातचीत में शाहिद कपूर ने बताया था कि कैसे उड़ता पंजाब देखने के बाद मीरा राजपूत को लगा था कि उन्होंने गलत इंसान से शादी कर ली है.
इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया, ''बहुत फनी चीज हुई थी. जब मेरी और मीरा की नई-नई शादी हुई थी, तो मैं रिलीज से पहले ही उन्हें 'उड़ता पंजाब' देखने के लिए ले गया था. हमने उस फिल्म को एडिटिंग रूम में देखा था. मैं फिल्म देखने के लिए जा रहा था, तो मैंने मीरा से भी पूछा कि क्या तुम चलोगी? और उन्होंने कहा, हां चलूंगी.''
'पत्नी और बच्चे मिलकर मुझे रोज घर से बाहर निकाल देते हैं', Shahid Kapoor ने सुनाया मजेदार किस्सा
मीरा ने कहा- तुम्हारे साथ नहीं रहना