जब Lata Mangeshkar लता दीदी की वजह से इस सिंगर ने छोड़ा फ्राई फूड, खट्टा खाना, बताई वजह
AajTak
पलक मुच्छल ने बताया कि लता दीदी से उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी जब पलक 8 साल की थीं. पलक ने बताया- 'हम मारवाड़ी परिवार से हैं तो जो बातें लता जी के बारे में बताई जाती थीं वो मैं भी फॉलो करती थी. जैसे तला-भुना ना खाना, खट्टा नहीं खाना ये सब चीजें.'
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को गुजरे एक हफ्ता गुजर चुका है लेकिन अभी भी यकीन नहीं होता कि वे हमारे साथ नहीं हैं. आजतक के इवेंट श्रद्धांजलि तुम मुझे भूला ना पाओगे में दिग्गज कलाकारों ने लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि दी है. बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने भी लता दीदी के कही बातों को याद किया और कुछ अनकहे किस्से साझा किया.
More Related News