![जब हेटर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस, सुष्मिता से पहले इन एक्ट्रेस को कहा गोल्ड डिगर्स](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/malaika_sushmita-sixteen_nine.png)
जब हेटर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस, सुष्मिता से पहले इन एक्ट्रेस को कहा गोल्ड डिगर्स
AajTak
सुष्मिता सेन को ललित मोदी को डेट करने पर बुरी तरह ट्रोल का सामना करना पड़ा था. अपने से उम्र में 10 साल बड़े ललित मोदी से सुष्मिता सेन को प्यार हुआ है. दोनों के अफेयर का खुलासा 14 जुलाई को हुआ था. जब ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग लवी डवी तस्वीरें शेयर की थीं.
सिल्वर स्क्रीन और फिल्मों में होने वाले ड्रामे से अलग बॉलीवुड एक्ट्रेस अकसर अपनी रियल लाइफ को लेकर भी खबरों में आती रहती हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ रिश्ते में आने की खबरें आई थीं. जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोल का शिकार हुई थी. लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ सुष्मिता ही नहीं हैं जो हेटर्स के ऐसे कमेंट्स का शिकार हुईं हैं, इस लिस्ट में बॉलीवुड की और भी कई डीवाज शामिल हैं.
सुष्मिता सेन जैसे ही ललित मोदी के सुष्मिता के रोमांस की खबरें आई, सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा. एक्ट्रेस हेटर्स का प्राइम टार्गेट बन गई. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर कहा क्योंकि वो एक 10 साल बड़े अमीर शख्स को डेट कर रही हैं. सुष्मिता ट्रोल्स के भद्दे कमेंट्स से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटी और सोशल मीडिया के ही सहारे सभी को करारा जवाब दिया.
सामंथा रुथ प्रभु सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट से फैंस को सदमे में डाल दिया था. नेटिजन्स ने सामंथा को बड़े अमाउंट के एलिमनी की मांग के लिए ट्रोल किया. एक यूजर ने सामंथा को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया था, "एक तलाकशुदा बर्बाद पुराना सामान, जिसने एक सज्जन के पास से 50 करोड़ टैक्स फ्री धन लूट लिया!" ट्रोल का मुंह बंद करते हुए, सामंथा ने जवाब दिया था, "भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"
Kamarali Dukandar God bless your soul . https://t.co/IqA1feO9K1