![जब सोनू निगम बोले 'मैं एल्विस प्रेस्ली की तरह गा सकता हूं, मगर वो मेरी तरह नहीं', वायरल हो रहा वीडियो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/sonu_nigam-sixteen_nine.jpeg)
जब सोनू निगम बोले 'मैं एल्विस प्रेस्ली की तरह गा सकता हूं, मगर वो मेरी तरह नहीं', वायरल हो रहा वीडियो
AajTak
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर गायकों में से एक सोनू निगम का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोनू निगम के एक पुराने इंटरव्यू का है. इसमें सोनू, रॉक म्यूजिक के किंग कहे जाने वाले एल्विस प्रेस्ली पर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न और इंडियन सिंगिंग कितनी अलग चीजें हैं.
सोनू निगम बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर्स में से एक हैं. 90s से लेकर अभी तक सोनू की आवाज, फैन्स के अंदर एक अलग ही फीलिंग जगा देती है. हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' का मोशन पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में जहां पंकज त्रिपाठी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अलग-अलग अंदाज स्क्रीन पर उतारते दिख रहे थे, वहीं बैकग्राउंड में एक प्यारी सी धुन गुनगुनाते हुए सोनू निगम की आवाज सुनाई दे रही थी.
'मैं अटल हूं' के मोशन पोस्टर में लोगों को अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में पंकज त्रिपाठी का ट्रांसफॉर्मेशन तो पसंद आ ही रहा है, सोनू की आवाज की भी खूब तारीफ हो रही है. एक बार फिर से सोनू निगम की आवाज किसी गीत में सुनना फैन्स को बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि बॉलीवुड फिल्मों के कई यादगार गीत देने वाले सोनू आजकल कम ही गाने गाते हैं. 'मैं अटल हूं' के लिए मंगलवार सुबह सोनू सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे थे और अब उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है.
एल्विस प्रेस्ले से अपनी तुलना पर बोले सोनू वायरल हो रहे वीडियो में सोनू, रॉक म्यूजिक का किंग कहे जाने वाले एल्विस प्रेस्ले के बारे में बात कर रहे हैं. सोनू के बारे में ये फैन्स ये बात करने लगे थे कि वो इंडिया के एल्विस प्रेस्ले हैं. इस बात पर जवाब देते हुए सोनू ने कहा, 'मैं एल्विस की तरह गा सकता हूं, एल्विस मेरी तरह नहीं गा सकते थे.' सोनू ने गाते हुए समझाया कि कैसे वेस्टर्न सिंगिंग और हिंदुस्तानी संगीत गाने की पद्धति ही एकदम अलग हैं. सोनू ने कहा, 'हम लोग वेस्टर्न गा सकते हैं. इंग्लिश बोल सकते हैं, इंग्लिश स्टाइल में गा सकते हैं. लेकिन अंग्रेजों के लिए हिंदी बोलना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि दोनों पद्धति ही एकदम अलग हैं.'
दोनों स्टाइल में को मिला कर गाते हैं सोनू सोनू ने आगे कहा, 'इन दोनों की पद्धति बिल्कुल अलग है और इन्हें मिलाना बहुत अलग है.' गाकर उदाहरण देते हुए सोनू ने बताया कि वो इसलिए दोनों स्टाइल पर मेहनत करते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर दोनों में गा सकें. यहां देखिए सोनू का ये पुराना वीडियो:
सोनू ने शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' में जब 'ये दिल' गाना गाया, तो उनकी सिंगिंग सुनकर उस वक्त इंडियन जनता हैरान रह गई थी. ये तो बताने की जरूरत भी नहीं है कि ये गाना किस कदर पॉपुलर हुआ था. 'ये दिल' आज भी लोगों को खूब पसंद है.
बॉलीवुड में सोनू निगम ने लास्ट 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए गाना गाया था. आमिर खान और करीना कपूर के रोमांटिक ट्रैक 'मैं की करां?' में सोनू की आवाज बहुत पसंद की गई थी. 'लाल सिंह चड्ढा' के ही पॉपुलर गाने 'कहानी' का एक वर्जन सोनू निगम ने भी गाया है. फिल्ममें जो वर्जन था, वो मोहन कन्नन की आवाज में था. अब लोग 'मैं अटल हूं' में सोनू का गाना सुनने के लिए एक्साइटेड हैं.