जब सनी देओल के डेब्यू से पहले दिलीप कुमार के पास पहुंचे धर्मेंद्र, सायरा बानो ने सुनाया किस्सा
AajTak
एक्टर दिलीप कुमार ने अपनी जिंदगी में कई दोस्त बनाए थे. इन्हीं में से एक धर्मेंद्र भी थे. दिलीप और धर्मेंद्र भाइयों जैसे थे. आज भी धर्मेंद्र की अच्छी दोस्ती दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो से है. ऐसे में अब सायरा ने एक अनसुना किस्सा धर्मेंद्र और दिलीप कुमार को लेकर सुनाया है.
बॉलीवुड के ट्रैजडी किंग रहे दिलीप कुमार आज भी फैंस के फेवरेट हैं. अपने करियर में दिलीप कुमार ने कई बढ़िया किरदार निभाए. तो वहीं असल जिंदगी में कई लोगों के अच्छे दोस्त भी रहे. इन्हीं में से एक धर्मेंद्र भी थे. दिलीप और धर्मेंद्र की दोस्ती लेजेंडरी स्टार के मरने तक थी. आज भी धर्मेंद्र की अच्छी दोस्ती दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो से है. ऐसे में अब सायरा ने एक अनसुना किस्सा धर्मेंद्र और दिलीप कुमार को लेकर सुनाया है.
सायरा ने सुनाया किस्सा
सायरा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. इसके साथ उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र की दो अनदेखी फोटोज शेयर कीं. तस्वीरों में दोनों स्टार्स मुस्कुराते हुए साथ पोज कर रहे हैं. इसके साथ सायरा बानो ने बताया कि कैसे 1952 में फिल्म 'शहीद' देखने के बाद धर्मेंद्र लुधियाना से मुंबई आए थे. इस फिल्म का गहरा असर उनपर हुआ था और वो दिलीप कुमार से मिलना चाहते थे.
उन्होंने दिलीप के घर को मुंबई में ढूंढा और उनके बांद्रा स्थित घर पहुंचे. गेट पर किसी ने उन्हें नहीं रोका. वो घर में घुसे और एक कमरे के दरवाजे पर जा खड़े हुए. यहां उन्होंने एक्टर को सोफे पर सोते हुए देखा. हालांकि जब दिलीप की नींद टूटी और उन्होंने अपने स्टाफ को बुलाया तो धर्मेंद्र वहां से जल्दबाजी में चले गए.
यूं हुई दिलीप और धर्मेंद्र की दोस्ती
सायरा आगे लिखती हैं कि छह साल बाद एक टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए धर्मेंद्र मुंबई लौटे थे. उन्होंने अपनी बहन फरीदा के जरिए दिलीप साहब से मुलाकात फिक्स की थी. जब दोनों स्टार्स मिले तो दिलीप ने धर्मेंद्र से एक बड़े भाई की तरह बात की. धर्मेंद्र ने उनकी बात को सुना और मंत्रमुग्ध हो गए. वो ठंड भरी रात थी और धर्मेंद्र ने एक कॉटन की शर्ट पहनी हुई थी. ऐसे में दिलीप साहब ने उन्हें घर पहनकर जाने के लिए एक स्वेटर दिया. तब से धर्मेंद्र का बिना अपॉइंटमेंट के दिलीप कुमार के घर जाना शुरू हुआ.