![जब वाघा बॉर्डर पर खड़े होकर लता मंगेशकर ने खाई पाकिस्तान में पकी बिरयानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/noor-sixteen_nine_0.jpg)
जब वाघा बॉर्डर पर खड़े होकर लता मंगेशकर ने खाई पाकिस्तान में पकी बिरयानी
AajTak
सुनील गावस्कर और हरीश भिमानी ने लता मंगेशकर से जुड़े कई सारे किस्से शेयर किए. जब लता मंगेशकर इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं उस दौरान उन्हें नूरजहां से टफ कॉम्पिटिशन मिली थी. नूरजहां को लता से ज्यादा प्रिफ्रेंस मिलती थी. फिर एक समय ऐसा भी आया जब हर तरफ लता छा गईं.
लता मंगेशकर के निधन के बाद से सबकुछ सूना-सूना लग रहा. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ये एक बहुत बड़ा लॉस है. हर कोई लता को याद कर रहा है और उनके द्वारा गाए नगमों को याद कर रहा है. आजतक ने लता जी की याद में 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' नाम से एक कार्यक्रम रखा है जिसमें कई सारे कलाकारों ने लता जी के साथ जुड़ी अपने हिस्से की यादें साझा कीं. इसमें लता जी के काफी करीबी रहे हरीश भिमानी ने एक किस्सा साझा किया.
More Related News