
जब मीडिया की रिपोर्टिंग बन गई इजराइल का हथियार और जाल में फंसे हमास के लड़ाके
Zee News
इजराइली सेना ने मीडिया के लिए बयान जारी किया कि 'इजराइली वायु एवं थल सेना गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं.' लेकिन कुछ देर बाद सेना ने यह बयान जारी किया कि गाजा के भीतर कोई इजराइली सेना नहीं है
नई दिल्ली: इजराइली मीडिया समूह के कई पत्रकारों ने यह आरोप लगाया है कि इजराइली सेना ने मीडिया को गलत जानकारी मुहैया कराई ताकि हमास के लड़ाके उस खबर को सही मानकर उसपर प्रतिक्रिया दें. इजराइली सेना हमास के लड़ाकों के लिए जाल बिछाने में कामयाब रही और उसने मीडिया द्वारा जारी की गई खबरों को चारे की तरह इस्तेमाल किया.