![जब फिल्म के सेट पर 1 साल की Sara Ali Khan के साथ खेलते दिखे पिता Saif Ali Khan, थ्रोबैक वीडियो Viral](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/sara_ali_khan_saif_ali_khan_1-sixteen_nine.jpg)
जब फिल्म के सेट पर 1 साल की Sara Ali Khan के साथ खेलते दिखे पिता Saif Ali Khan, थ्रोबैक वीडियो Viral
AajTak
सारा अली खान अपने पेरेंट्स अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेहद करीब हैं. वह अक्सर दोनों के बारे में बात भी करती हैं. इस बीच सारा के बचपन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह पिता सैफ के साथ उनकी एक फिल्म के सेट पर नजर आ रही हैं. वीडियो को देख सारा और सैफ के फैंस दीवाने हो गए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सारा को आए दिन मुंबई में स्पॉट किया जाता है. कभी वह फिल्म के सेट पर मिलती है तो कभी जिम जाते हुए. इसके अलावा सारा खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अपनी ट्रिप से लेकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने तक, हर पल को वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. अब सारा अली खान का बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सारा का चाइल्डहुड वीडियो वायरल
सारा अली खान अपने पेरेंट्स अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेहद करीब हैं. वह अक्सर दोनों के बारे में बात भी करती हैं. इस बीच सारा के बचपन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह पिता सैफ के साथ उनकी एक फिल्म के सेट पर नजर आ रही हैं. सारा बचपन में पिता के साथ फिल्मों के सेट्स पर जाया करती थीं. वह खुद भी यह बात बता चुकी हैं. अब उनके वीडियो में आप उन्हें क्यूट अंदाज में देख सकते हैं.
फैंस ने सारा को बताया डॉल
अपनी बचपन की वीडियो में सारा अली खान बेहद क्यूट लग रही हैं. वीडियो में सैफ उन्हें पानी पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. सैफ उनसे बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन सारा का ध्यान तो कहीं और ही है. इसके बाद उनके पास बैठा शख्स उनसे बात करता है और उनके हाथ में एक किताब थमा देता है. सारा उस किताब को देखकर काफी खुश हो जाती हैं. वीडियो में क्यूट-सी सारा ने ऑरेंज कलर की फ्लोरल फ्रॉक पहनी है और बालों को दो छोटी-छोटी पिगटेल्स में बांधा हुआ है. उनके इस वीडियो को देखकर फैंस उनपर प्यार बरसा रहे हैं. हर कोई सारा को क्यूट और डॉल बता रहा है.