जब पहली फिल्म हिट होने के बावजूद ऋतिक रोशन छोड़ने जा रहे थे इंडस्ट्री...
AajTak
ऋतिक रोशन असल मामले में 'रातोंरात स्टार' बनने का परफेक्ट उदाहरण हैं. लेकिन कामयाबी हमेशा अपने साथ सिर्फ खुशियां नहीं लेकर आती, कभी कभी उसके साथ बहुत सारी अनचाही चीजें भी आ जाती हैं. ऋतिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और पहली फिल्म हिट होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया.
सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान, हमारे दौर के तीन पक्के वाले सुपरस्टार हैं. भले इनकी फिल्में पिछले कुछ समय में बहुत बड़ा कमाल न कर सकीं हों, और हर तरफ 'सुपरस्टार्स का दौर खत्म' टाइप बहसें चल रही हैं. लेकिन अभी अगर इनमें से कोई भी अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दे तो माहौल से तुरंत समझ आ जाएगा कि वे सुपरस्टार क्यों कहलाते हैं. इन तीनों के बाद एक ही नाम ऐसा है जिसे बड़े हक के साथ अगला 'सुपरस्टार' कहा जाता है, वो नाम है- ऋतिक रोशन.
ऋतिक की पिछली फिल्म 'विक्रम वेधा' भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं रही. लेकिन जब 'स्टार' के टैग वाले लोग एक्टिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं तो ये सब होता रहता है. फिर भी ये कहना गलत नहीं होगा कि जिन लोगों ने भी फिल्म देखी, उनके थिएटर तक जाने की वजह भी ऋतिक का ये एक्सपेरिमेंट ही था. इससे पहले आई ऋतिक की फिल्म 'वॉर', 2019 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी और इसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. और उन्हें 'सुपरस्टार' टाइटल का दावेदार मानने वालों को 'वॉर' से पहले भी उनका शानदार रिकॉर्ड देख लेना चाहिए.
नई सदी का नया स्टार- ऋतिक रोशन
ऋतिक नई सदी में डेब्यू करने वाले पहले सुपरस्टार भी हैं. क्योंकि उनके बाद एंट्री लेने वालों में से इंडस्ट्री में कोई इस तमगे का पक्का दावेदार अभी तक नहीं बन सका. उनसे पहले के सब सुपरस्टार 90s या उससे पहले डेब्यू करने वाले ही हैं, यानी पिछली सदी के. साल 2000 के साथ एक नई सदी बस शुरू ही हुई थी और 10 जनवरी को फैन्स के साथ एक इवेंट में ऋतिक अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. इन फैन्स ने अभी तक स्क्रीन पर ऋतिक को नहीं देखा था, इसलिए उन्हें ज्यादा बड़ा इंतजार 14 तारीख का था. बर्थडे से 4 दिन बाद ही ऋतिक की पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' रिलीज हुई और वो रातोरात कामयाब होने का उदाहरण बन चुके थे.
आज ऋतिक की कामयाबी और उनके स्टारडम का लेवल देखकर क्या आप सोच सकते हैं कि वो अपनी पहली फिल्म के बाद एक्टिंग छोड़ने वाले थे? जी हां, ये पूरी तरह सच है. और उनके इस फैसले की वजह 'कहो न प्यार है' की कामयाबी ही थी, ऐसा तब ऋतिक का मानना था.
ऋतिक के पिता पर जानलेवा हमला 'कहो न प्यार है' को इतना पसंद किया गया कि 2001 में फिल्म को 9 फिल्मफेयर अवार्ड मिले. इसमें से दो तो ऋतिक को ही मिले- बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट एक्टर. इन अवार्ड्स के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा था. अपने अवार्ड्स लेने के बाद, ऋतिक ने मंच पर आकर अलग से एक स्पीच दी थी जिसका वीडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.