![जब दिलीप कुमार को धमकाने बन्दूक लेकर पहुंच गया एक्ट्रेस का भाई, इस वजह से अधूरा रह गया ट्रेजेडी किंग का पहला प्यार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202212/dilip_kumar_kamini_kaushal-sixteen_nine.jpg)
जब दिलीप कुमार को धमकाने बन्दूक लेकर पहुंच गया एक्ट्रेस का भाई, इस वजह से अधूरा रह गया ट्रेजेडी किंग का पहला प्यार
AajTak
अपने दौर के बेहद कामयाब स्टार रहे दिलीप साहब, कितनी ही फीमेल फैन्स की धड़कन रहे. उनकी अपनी लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही. सायरा बानो से प्यार और शादी के अलावा, वैजयंतीमाला से उनके अफेयर की अफवाहें रहीं और मधुबाला के साथ भी उनका रिलेशनशिप रहा. मगर क्या आपको उनकी पहली लव स्टोरी पता है?
बॉलीवुड में जब शाहरुख खान की पहचान रोमांटिक किरदारों से बनने लगी और वो रोमांस किंग बने, तब अक्सर उनकी तुलना लेजेंड एक्टर दिलीप कुमार से की जाती थी. दोनों की इस तुलना के पीछे अच्छी खासी वजह भी थी. जो चार्म और करिश्माई जलवा शाहरुख की पहचान बन रहा था, उसकी पहचान कभी दिलीप कुमार से हुआ करती थी.
'दीदार' 'मधुमती' और 'नया दौर' जैसी कई फिल्मों में दिलीप साहब का रोमांटिक अंदाज उनकी फीमेल फैन्स को घायल कर रहा था. और रियल लाइफ में उनसे लोग इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाते थे. दिलीप साहब के इस जलवे का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर इस तरह रहा कि उनके लव अफेयर्स उस दौर की आइकॉन माने जाने वालीं एक्ट्रेसेज के साथ रहे.
अपने दौर की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस सायरा बानो, 12 साल की उम्र में पहली बार दिलीप साहब से मिली थीं और तभी से उन्हें अपने से 22 साल बड़े सुपरस्टार से प्यार हो गया था. दोनों ने 1966 में शादी भी की और 2021 में दिलीप साहब के दुनिया से विदा लेने तक सायरा ने उनके साथ एक पूरी उम्र बिता दी. मगर इस शादी के अलावा भी दिलीप साहब के लव अफेयर खूब चर्चा में रहे. इंडिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं मधुबाला के साथ उनके लव अफेयर का किस्सा तो काफी लोगों को पता है. 6 फिल्मों में साथ काम कर चुकीं वैजयंतीमाला के साथ भी उनके अफेयर की खबरें आईं, लेकिन उन्हें अफवाह बताया गया.
सायरा बानो से शादी के बाद भी उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही, जब उन्होंने 1981 में आसमा परवीन से दूसरी शादी की. हालांकि, दो साल बाद ये शादी टूटी भी और दिलीप साहब ने इसे एक 'भारी गलती' बताया था. लेकिन दिलीप साहब के पहले प्यार का किस्सा भी एक कमाल का किस्सा है. कई जगह तो ये भी कहा जाता है कि इसी पहले प्यार ने उन्हें 'ट्रेजेडी किंग' बनाया था.
कामिनी कौशल थीं दिलीप कुमार की पहली मोहब्बत 1944 में दिलीप साहब का एक्टिंग करियर फिल्म 'ज्वार भाटा' से शुरू हुआ और कामिनी कौशल ने 1946 में 'नीचा नगर' से शुरुआत की. इंडस्ट्री में दोनों को पहली बार साथ काम करने का मौका मिला 1948 में, फिल्म थी 'शहीद'. कहा जाता है कि दोनों की बहुत जल्दी दोस्ती हो गई और साथ में तीन और फिल्मों, 'नदिया के पार' 'शबनम' 'आरजू' पर काम करते हुए बात दोस्ती से प्यार में बदल गई.
कहानी में ट्विस्ट कामिनी की जिंदगी में अपनी मुश्किलें थीं. बताया जाता है कि उनकी बहन की एक दुर्घटना में मौत हो गई. कामिनी की मर्जी के खिलाफ, उनकी शादी उनके जीजा बीएस सूद के साथ कर दी गई ताकि उनके बच्चे को मां मिल जाए. कहा जाता है कि सूद को दिलीप और कामिनी के रिश्ते के बारे में जानकारी भी थी और उन्होंने कभी इसे लेकर नेगेटिव रियेक्ट नहीं किया था.