![जब घर चलाने के लिए रुपाली ने की वेटर की जॉब, कास्टिंग काउच का हुईं शिकार!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/rupalii9-sixteen_nine.jpg)
जब घर चलाने के लिए रुपाली ने की वेटर की जॉब, कास्टिंग काउच का हुईं शिकार!
AajTak
रुपाली गांगुली ने उस समय के बारे में बताया, जब उनके पिता फिल्मों में सारा पैसा लगा बैठे थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. परिवार सड़क पर आ गया था. ऐसे में उन्होंने परिवार के लिए कॉलेज के दिनों से ही कमाना शुरू किया.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना और खूबसूरत चेहरा है. 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में मोनीषा का किरादर निभाकर रुपाली गांगुली ने इंडस्ट्री में खुद को साबित किया है. आजकल यह राजन शाही के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में बतौर लीड रोल नजर आ रही हैं. क्या आप जानते हैं कि रुपाली गांगुली फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस के पिता बहुत बड़े फिल्ममेकर थे, लेकिन उन्होंने अपना खुद का अलग स्ट्रगल किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने उस समय के बारे में बताया, जब उनके पिता फिल्मों में सारा पैसा लगा बैठे थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. परिवार सड़क पर आ गया था. ऐसे में उन्होंने परिवार के लिए कॉलेज के दिनों से ही कमाना शुरू किया.
रुपाली ने बयां किया किस्सा ई-टाइम्स संग बातचीत में रुपाली गांगुली ने कहा, "परिवार काफी क्राइसिस में आ गया था, क्योंकि पापा जितनी भी फिल्मों में पैसा उस समय लगा रहे थे, वह सारी फ्लॉप हो रही थीं. ऐसे में परिवार को सपोर्ट करने के लिए मुझे काफी अजीब नौकरियां करनी पड़ीं. जैसे मैंने वेट्रेस तक का काम किया. फिल्म इंडस्ट्री में उस समय काफी कास्टिंग काउच से जुड़ी चीजें सामने आ रही थीं. मैं एक्टिंग में इसलिए आना चाहती थी, क्योंकि मैंने पिता से वादा किया था कि मैं कुछ भी करूंगी, लेकिन अपनी डिग्निटी को दांव पर नहीं लगाऊंगी."
रुपाली गांगुली ने आगे कहा कि मेरा फिल्मी बैकग्राउंड था, लेकिन मैंने पापा से कहा कि डिग्निटी न खोकर मैं हीरोइन बनूंगी. उस समय मैं झेल ही नहीं पाई, जिस तरह इंडस्ट्री काम करती थी. खासकर कास्टिंग काउच. ऐसे में मैंने कॉलेज के दिनों में वेट्रेस का काम किया. एक बार में 180 रुपये मिलते थे. मैंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया. मुझे पहला टीवी शो मिला. राजन शाही सर के साथ मैंने काम करना शुरू किया. एक समय ऐसा भी आया, जब मैं वर्ली से अंधेरी पैदल जाती थी, वह भी ऑडिशन देने.
रुपाली गांगुली का अपना एक स्ट्रगल और हार्डवर्क रहा है. आज एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टीआरपी रेंकिंग शो में हाईएस्ट है. हाल ही में रुपाली गांगुली का रणबीर कपूर संग एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस दौरान एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को बेबी पकड़ने की तकनीक भी सिखाई थी. रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'शमशेरा' को प्रमोट करने के लिए स्टार प्लस के एक रियलिटी शो में आए थे.