![जंगल की आग से सदमे में आया Turkey, धुएं के कारण सांस भी नहीं ले पा रहे लोग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/02/887136-turkey-forest-fire.jpg)
जंगल की आग से सदमे में आया Turkey, धुएं के कारण सांस भी नहीं ले पा रहे लोग
Zee News
जंगल में लगी भीषण आग से तुर्की सदमे में आ गया है. आलम ये है कि धुएं के कारण वहां के लोग सांस भी नहीं ले पा रहे हैं. इसी के चलते 100 दमकलकर्मी और 80 आम नागरिक घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस्तांबुल: तुर्की (Turkey) अपने तटीय पर्यटन दक्षिणी प्रांतों में अभूतपूर्व जंगल की आग (Forest Fire) से सदमे में है. इस घटना में 4 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, जबकि अधिकारी तोड़फोड़ के दावों की जांच कर रहे हैं. देश भर में बुधवार से 70 से अधिक जंगल में आग लगने की सूचना मिली है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी और तेज हवाओं ने विभिन्न इलाकों में आग को भड़का दिया है. 4,000 दमकलकर्मियों ने हेलीकॉप्टर और विमानों की मदद से आग पर काबू पाया. आपातकालीन अधिकारियों ने घोषणा की है कि लगभग 100 दमकलकर्मी और 80 से अधिक नागरिक घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर धुएं के कारण घायल हुए थे. आग के कारण कई आवासीय क्षेत्रों, गांवों और पर्यटन सुविधाओं को खाली करा लिया गया है, जिससे कई खेत और जंगली जानवर भी नष्ट हो गए हैं. हालांकि अब अधिकांश आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन देश के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी कई जगह आग लगी रही. अधिकारियों ने संदेह की जांच शुरू की कि अंताल्या प्रांत में भूमध्यसागरीय पर्यटन स्थल मानवघाट में चार स्थानों पर बुधवार को लगी आग आगजनी का परिणाम थी.More Related News