![चौंकाने वाला खुलासा: China ने Dubai में भी बनाई है सीक्रेट जेल, अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को करता है प्रताड़ित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/17/900010-chinese.jpg)
चौंकाने वाला खुलासा: China ने Dubai में भी बनाई है सीक्रेट जेल, अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को करता है प्रताड़ित
Zee News
चीन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक महिला का कहना है कि चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने दुबई में भी एक सीक्रेट जेल बनाई है, जहां उसे बंद किया गया था. जेल में उसके साथ वीगर मुस्लिम भी थे, जिन्हें वापस बीजिंग भेजा जाना था. हालांकि, चीन ने आरोपों से इनकार किया है.
बीजिंग: चीन (China) की कम्युनिस्ट सरकार ने केवल अपने मुल्क ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी डिटेंशन सेंटर बनाए हुए हैं, जहां वो लोगों को बंद करके रखती है. यह खुलासा चीन की कैद से आजाद हुई एक महिला ने किया है. महिला का कहना है कि दुबई में चीन की एक सीक्रेट जेल (Secret Jail in Dubai) है, जिसमें उसके साथ दो वीगर मुस्लिमों (Uyghurs) को बंद किया गया था. दरअसल, पीड़ित महिला प्रत्यर्पण के डर से भागी थी, लेकिन चीनी अधिकारियों ने उसे दुबई में पकड़ लिया और काफी समय तक डिटेंशन सेंटर या सीक्रेट जेल में रखा. 26 वर्षीय वू हुआन (Wu Huan) के मंगेतर ने चीन की कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए उन्हें अपने प्रत्यर्पण का डर सता रहा था. वह किसी तरह दुबई (Dubai) पहुंच गईं थीं और खुद को सुरक्षित महसूस कर रही थीं, लेकिन कुछ ही पलों में सबकुछ बदल गया. हुआन ने बताया कि उनका होटल से ही अपहरण किया गया. इसके बाद चीनी अधिकारी एक बड़े से घर में ले गए, जिसे जेल में परिवर्तित किया गया था.More Related News