चेहरे के निशान की वजह से खुद को बदसूरत मानते थे शत्रुघ्न सिन्हा, कराना चाहते थे प्लास्टिक सर्जरी, फिर...
AajTak
साहित्य आजतक 2023 का आयोजन पहली बार कोलकाता में किया गया है. इस इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे. उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में उनके चेहरे पर रेजर ब्लेड से चोट लगी थी, जिसके निशान की वजह से वो खुद को बदसूरत मानते थे. हालांकि एक्टर देव आनंद की एक सलाह और सीख ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.
साहित्य आजतक 2023 का आयोजन पहली बार कोलकाता में किया गया है. शनिवार, 18 फरवरी को इस इवेंट में शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे. इस इवेंट के सेशन 'खामोश' के दौरान 70-80 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने साहित्य आजतक 2023 में अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में उनके चेहरे पर रेजर ब्लेड से चोट लगी थी, जिसका निशान उन्हें आज भी है. शत्रुघ्न बताते हैं कि अपने करियर की शुरुआत में वो इस निशान को फिल्मों में छुपाया करते थे और खुद को बदसूरत समझते थे.
खुद को बदसूरत मानते थे शत्रुघ्न
शत्रुघन सिन्हा बताते हैं कि बचपन में वो बहुत शरारती थे. उनके पिता यूएस गए थे. वो अपनी मां और मामा-मामी के साथ रहते थे. वो ढाई साल के थे और उनके मामा को कहीं निकलना था. ऐसे में मामा ने अपनी दाढ़ी शेव की थी और जल्दबाजी में अपना रेजर ब्लेड ऐसे ही छोड़ दिया था. मामा के जाने पर छोटे शत्रुघ्न की नजर रेजर पर पड़ी और उन्होंने अपनी बड़ी बहन की दाढ़ी बनाने की कोशिश की. ऐसे में उनकी बहन का गाल कट गया था. फिर उन्होंने रेजर को अपने चेहरे पर चलाया और ब्लेड जाकर उनकी ठोड़ी में अटक गया.
देव आनंद ने दी थी बड़ी सलाह
एक्टर बताते हैं कि उन्हें लगता था कि अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवाया गया था और टांके लगवाए गए थे, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में घरेलू नुस्खों से उनकी चोट को ठीक किया गया था. उनके घाव पर राख लगाकर बहते खून को रोका गया था. उस चोट का निशान उन्हें आज भी है. लेकिन फिल्मी सफर की शुरुआत में शत्रुघ्न अपने इस चोट के निशान की वजह से खुद को बदसूरत मानते थे. वो फिल्मों में अपने चेहरे पर हमेशा हाथ इसलिए रखते थे ताकि कैमरा पर उनका निशान ना दिखाई दे. ऐसे में देव आनंद ने उन्हें ऐसी बढ़िया सलाह दी थी, जिसे वो जिंदगीभर याद रखेंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक, 'मैंने प्लास्टिक सर्जन से बात कर ली थी. पटना जा रहा था सर्जरी करवाने. लेकिन देव साहब ने मुझे कहा कि तुम्हारा काम चल रहा है, नाम और आगे तक चलेगा. तुम्हारा नाम-काम चलेगा तो आगे जाकर यही निशान स्टाइल बन जाएगा. देव आनंद साहब ने कहा कि मेरे दांतों में गड्ढे हैं और आज ये स्टाइल बन गया है. तो जैसे हो वैसे रहो.' उस दिन के बाद शत्रुघ्न के अंदर आत्मविश्वास आया और उन्होंने अपने निशान को छुपाना बंद कर दिया.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.