
चुनावी कैंपेन जैसे अंदाज में Donald Trump ने की Rally, फिर दोहराया President पद के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
Zee News
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार एक रैली की है. चुनावी कैंपेन के अंदाज में की गई इस रैली में उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव में गड़बड़ी होने के आरोप दोहराए.
ओहायो (अमेरिका): व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Former US president) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को एक बड़ी रैली की. यह रैली चुनावी कैंपेन जैसी थी. रैली (Rally) को संबोधित करते हुए ट्रंप ने फिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव में गड़बड़ी होने के आरोप लगाए. साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी के शासन में देश का भविष्य चिंताजनक स्थिति में पहुंचने की आशंका जताई. ट्रंप की इस रैली का मकसद उस रिपब्लिकन से बदला लेना था, जिसने उनके खिलाफ दूसरे महाभियोग की सुनवाई के पक्ष में मतदान किया था. यह रैली व्हाइट हाउस में ट्रंप के सहयोगी रहे मैक्स मिलर (Max Miller) का समर्थन करने के लिए क्लीवलैंड के निकट ओहायो (Ohio) के लोरेन काउंटी फेयरग्राउंड में शनिवार को आयोजित की गई. मिलर प्रतिनिधि सभा के सदस्य और रिपब्लिकन नेता एंथनी गोंजालेज (Anthony Gonzalez) को संसद की एक सीट के लिए चुनौती दे रहे हैं.