
चीन ने पाकिस्तान से क्यों कह दिया- हमरा के तोहरा पर भरोसा नहीं है?
Zee News
चीन को पाकिस्तान पसंद है, लेकिन पाकिस्तान को तो तालिबान पसंद है. अब भला चीन और पाकिस्तान के इस याराने के सामने तालिबान ने झटका दिया तो चीन को समझ आने लगा है कि आतंक तो अपने बाप का सगा नहीं होता, तो उससे कैसे वफादारी निभाएगा. तभी तो पाकिस्तान में हुए विस्फोट में मारे गए चीनियों की जांच को लेकर चीन अपने यार पर भरोसा नहीं कर पा रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़ी आतंकी वारदात हुई है. एक साथ चीन के 9 इंजीनियर्स समेत 13 लोगों की मौत हुई है. ये चाइनीज इंजीनियर्स दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में काम करते थे. पाकिस्तान में चीनियों पर हमले की ये पहली बड़ी वारदात है. गौर करने की बात ये है कि ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अफगानिस्तान में तालिबान के हौसले बुलंद हैं और 8 जुलाई को ही तालिबान ने गिलगित बाल्टिस्तान की सड़क पर खड़े होकर पाकिस्तानी सरकार को धमकी भी दी थी. अब चीन पाकिस्तान को धमका रहा है कि जल्दी जांच करो और हमला करने वालों को पकड़ो.