
चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमेरिका उसकी रक्षा करेगा: बाइडेन
Zee News
सीएनएन के टाउन हॉल के दौरान दो बार यह पूछे जाने पर कि अगर चीन ने हमला किया तो क्या अमेरिका ताइवान की रक्षा करेगा, बाइडेन ने इसपर हां में जवाब दिया.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ताइवान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो वाशिंगटन ताइवान के बचाव में आने के लिए प्रतिबद्ध है.
पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं बाइडन गुरुवार को सीएनएन के टाउन हॉल के दौरान दो बार यह पूछे जाने पर कि अगर चीन ने हमला किया तो क्या अमेरिका ताइवान की रक्षा करेगा, बाइडेन ने इसपर हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'हां, हमारे पास ऐसा करने की प्रतिबद्धता है.' बाइडेन ने अतीत में इसी तरह के बयान दिए हैं. वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि लंबे समय से अमेरिकी नीति द्वीप के प्रति नहीं बदली है.