
चीन की 'चाल' पर होगी चौकस नजर, LAC पर तैनात होंगे नए इजरायली हेरॉन ड्रोन
Zee News
सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते हुई देरी के बावजूद भारतीय सुरक्षा बलों को चार इजरायली ड्रोन जल्द मिलने जा रहे हैं. जो लद्दाख और एलएसी से लगते हुए अन्य इलाकों में तैनात किए जाएंगे.
नई दिल्ली: पिछले करीब डेढ़ साल से पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, भारतीय सेना को चीन से लगनी वाली सीमा पर निगरानी रखने में विशेष मदद मिलने वाली है. जल्द ही इजरायल (Israel) के हेरॉन ड्रोन (Heron Drone) भारत को मिल जाएंगे. इस ड्रोन के जरिए सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और लद्दाख में और पैनी निगरानी कर पाएंगी. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से ड्रोन की डिलीवरी में देरी हुई है. सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते हुई देरी के बावजूद भारतीय सुरक्षा बलों को चार इजरायली ड्रोन जल्द मिलने जा रहे हैं. जो लद्दाख और एलएसी से लगते हुए अन्य इलाकों में तैनात किए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि जो ड्रोन जल्द भारत आ रहे हैं वो मौजूदा हेरॉन ड्रोन से ज्यादा एडवांस हैं और पिछले वर्जन के मुकाबले इनकी एंटी-जैमिंग क्षमता कहीं ज्यादा बेहतर है.