![चार दिन बाद भी Suez Canal से नहीं निकल पाया है चीनी जहाज, भारत अब Cape of Good Hope से गुजारेगा अपने जहाज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/27/793277-cargo-ship-mv-ever-given.jpg)
चार दिन बाद भी Suez Canal से नहीं निकल पाया है चीनी जहाज, भारत अब Cape of Good Hope से गुजारेगा अपने जहाज
Zee News
स्वेज नहर (Suez Canal) में चीन का मालवाहक जहाज फंसने से पूरी दुनिया का व्यापार प्रभावित होने लगा है. भारत ने हालात से निपटने और अपने जहाजों को निकालने के लिए प्लान बनाया है.
काहिरा: स्वेज नहर (Suez Canal) में चीन के मालवाहक जहाज फंसने का असर पूरी दुनिया के ट्रेड पर पड़ने लगा है. इस जहाज को फंसे हुए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक उसे निकालकर सीधा नहीं किया जा सका है. स्वेज नहर (Suez Canal) में हुए इस ब्लॉकेज का असर भारतीय व्यापार पर भी पड़ रहा है. सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाई है. दूसरे देशों से आयात-निर्यात में लगे भारतीय मालवाहक जहाजों को स्वेज नहर के जाम से बचने के लिए केप ऑफ गुड होप (Cape of Good Hope) से जाने की सलाह दी जा रही है. भारत सरकार ने यह योजना शुक्रवार को एक हाई लेवल मीटिंग के बाद बनाई. इस मीटिंग में वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के लॉजिस्टिक विभाग के अफसर और कई अन्य लोग शामिल हुए. इस बैठक में दूरी बढ़ने पर माल भाड़ा दरों में बढ़ोतरी, कार्गो की प्राथमिकता और नए रूट के बारे में चर्चा की गई.More Related News