'चारु असोपा संग नहीं कोई अफेयर', राजीव सेन के आरोपों पर करण मेहरा को आया गुस्सा
AajTak
चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. गोवा में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ था. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों की लड़ाइयां होनी शुरू हो गई थीं. इसके बाद से ही दोनों के बीच कड़वाहट पैदा होने लगी और अलग रहने लगे. अब दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं.
सुष्मिता सेन के भाई-भाभी, राजीव सेन और चारु असोपा का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज इसमें नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. दोनों का एक-दूसरे पर इल्जाम लगाना बंद नहीं हो रहा है. फैन्स परेशान हैं और हैरान भी कि आखिर दोनों के बीच शादी के कुछ ही सालों में ऐसा क्या हुआ जो तलाक की नौबत आ गई. जबकि, दोनों ने लव मैरिज की थी.
पिछले एक साल से दोनों के तलाक के चर्चे भी जोरों पर हो रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव सेन ने पत्नी चारु असोपा पर करण मेहरा संग लव अफेयर का आरोप लगाया था. पहले तो चारु ने राजीव को मुंहतोड़ जवाब दिया. अब, करण मेहरा का राजीव पर गुस्सा फूटा है.
राजीव ने लगाए चारु पर आरोप हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में राजीव सेन कहा था, "वॉइस नोट में मुझे चारु के करण मेहरा संग रोमांस का एंगल नजर आया था. चारु अपनी मां से बात कर रही थीं, जिसमें करण मेहरा को लेकर उन्होंने कुछ बातें कही हुई थीं. वे मैंने सुनी हैं. चारु ने करण के साथ रोमांटिक रील भी बनाई. और वह मेरे ऊपर चीट करने का ब्लेम लगा रही हैं. किस तरह से मुद्दों को छिपाना है, यह कोई चारु से सीखे. देखिए हम किस तरह के देश में रह रहे हैं."
करण मेहरा ने किया रिएक्ट करण मेहरा ने राजीव सेन के इस स्टेटमेंट पर नाराजगी जताई है. साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. करण मेहरा ने कहा, "राजीव किस तरह के रोमांस की बात कर रहे हैं? जून के महीने में मैंने चारु से एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बस थोड़ी सी बातचीत की थी. उसके बाद से हम दोनों ने कनेक्ट ही नहीं किया. इस इवेंट से पहले मैं करीब 10 साल पहले चारु से मिला था. मैं दिल्ली शिफ्ट हो गया, जब निशा रावल ने मुझपर इल्जाम लगाए. अब राजीव सेन मुझे पर इल्जाम लगा रहे हैं. कितनी खराब बात है यह उनकी. मैं राजीव सेन से बात तक नहीं करना चाहता हूं. मेरे पास उनका नंबर भी नहीं है और न ही मुझे बात करनी है. मैं तो उनके खिलाफ स्टेप लूंगा. केस रजिस्टर करूंगा." यह पूरा स्टेटमेंट करण मेहरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में दिया है.
चारु ने भी किया रिएक्ट राजीव सेन के आरोपों पर चारु असोपा ने भी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि यह बहुत ही खराब चीज है जो राजीव ने मेरे बारे में कही है. मैंने करण के साथ केवल एक शो में काम किया है. पिछले 12 साल से मैं उनसे मिली नहीं हूं. हाल ही में एक इवेंट था, जिसमें हम दोनों मिले थे. प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते हमें एक रील बनानी थी जो बनाई और उसे पोस्ट किया. रील में कुछ भी रोमांटिक नहीं था. हम वहां खड़े थे, क्योंकि बतौर सेलिब्रिटी हम वहां गए हुए थे. उसको देखकर कोई भी नहीं बोल सकता कि करण और मेरा चक्कर चल रहा है.
बात करें चारु असोपा और राजीव सेन की शादी की तो दोनों ने साल 2019 में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. गोवा में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ था. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों की लड़ाइयां होनी शुरू हो गई थीं. इसके बाद से ही दोनों के बीच कड़वाहट पैदा होने लगी और वे अलग रहने लगे. कुछ समय बाद दोनों ने साथ आने का फैसला लिया. बेटी जिएना के जन्म के बाद दोनों साथ रहे, लेकिन अब फिर से उन्होंने अलग होने का निर्णय ले लिया है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.