![चलती ट्रेन में रेप की वारदात से हड़कंप, चीखती रही महिला; अनजान बने रहे पैसेंजर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/17/947607-women-rape.jpg)
चलती ट्रेन में रेप की वारदात से हड़कंप, चीखती रही महिला; अनजान बने रहे पैसेंजर्स
Zee News
Gang rape crime in moving train: पुलिस ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताते हुए कहा कि ट्रेन में मौजूद लोगों ने सरेआम रेप (Rape) की इस वारदात पर चुप्पी बनाए रखी ये वाकई अफसोसनाक और हैरतअंगेज मामला है.
नई दिल्ली: अमेरिका (US) के फिलाडेफिया (Philadelphia ) में चलती ट्रेन में सरेआम एक महिला के साथ रेप (Rape in Train) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेप की यह वारदात लोकल ट्रेन में लगे कैमरे में भी कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी रेप कर रहा था तब डिब्बे में कई लोग सवार थे.
अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट fox23.com में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अफसर टिमोथी बर्नहार्ट (Timothy Bernhardt) ने बताया कि उन्हे इस पूरे मामले की जानकारी पेन्सिलवेनिया ट्रांस्पोर्ट अथारिटी (Pennsylvania Transportation Authority) के एक कर्मचारी से मिली. जिसने फोन पर कहा कि ट्रेन में एक महिला है जिसके साथ सब कुछ ठीक नहीं (something was not right) है. इसके बाद पुलिस ने अगले स्टेशन पर महिला को ट्रेन से उतारने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. इस घटनाक्रम से प्रभावित महिला की तबीयत बिगड़ने के बाग उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है.