![घर पहुंचने की जल्दबाजी में Corona Positive ने बदला रूप, Burka पहनकर की हवाई यात्रा, पर एक गलती से पकड़ा गया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/21/877657-burka.jpg)
घर पहुंचने की जल्दबाजी में Corona Positive ने बदला रूप, Burka पहनकर की हवाई यात्रा, पर एक गलती से पकड़ा गया
Zee News
इंडोनेशिया में जब एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति को शहर छोड़ने से मना किया गया, तो उसने एक अलग ही तरीका निकाल लिया. इस शख्स ने अपनी पत्नी का बुर्का पहना और उसकी 'नेगेटिव' रिपोर्ट लेकर हवाईअड्डे पहुंच गया. यहां भी कोई उसे पहचान नहीं पाया, लेकिन विमान में हुई एक गलती से उसका भेद खुल गया.
जकार्ता: कोरोना पीड़ित (Corona Positive) एक शख्स ने अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी में सैकड़ों लोगों को मुश्किल में डाल दिया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी इस शख्स ने धोखे से हवाई यात्रा की. दरअसल, यह शख्स बुर्का (Burka) पहनकर हवाईअड्डे पहुंचा, ताकि कोई उसे पहचान न पाए और वह इसमें कामयाब भी रहा. लेकिन आखिरी वक्त पर हुई एक गलती से उसके ‘झूठ’ का पर्दाफाश हो गया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता (Jakarta, Indonesia) में एक शख्स, जिसे DW नाम दिया गया है, ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करके हवाई यात्रा की और सैकड़ों लोगों को खतरे में डाला. DW को अपने होमटाउन टरनेट (Ternate) जाना था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते यह संभव नहीं था. DW की पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, इसलिए उसने खुद को पत्नी के रूप में पेश करने के लिए बुर्का पहना और उसकी नेगेटिव रिपोर्ट लेकर हवाईअड्डे पहुंच गया.More Related News