घटने लगी खाद्य तेलों की कीमत, सरसों का तेल 10% सस्ता, ये हैं तेलों के भाव
AajTak
केन्द्र सरकार का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमतें नरम पड़ने लगी हैं. सरसों का तेल जहां 10% तक सस्ता हुआ है, वहीं कुछ मामलों में कीमतों में ये कटौती 20% तक है.
केन्द्र सरकार का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमतें नरम पड़ने लगी हैं. सरसों का तेल जहां 10% तक सस्ता हुआ है, वहीं कुछ मामलों में कीमतों में ये कटौती 20% तक है. पिछले महीने से नीचे आई कीमतें पीटीआई की खबर के मुताबिक केन्द्र सरकार ने उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के आधार पर कहा है कि पिछले महीने की तुलना में खाद्य तेलों की कीमतें घटी हैं. केन्द्र सरकार ने बुधवार को कहा कि अलग-अलग किस्म के तेलों की कीमत में अब नरमी का रुख देखा जा रहा है. मुंबई की कीमतों के आधार पर देखें तो कुछ मामलों ये कीमतें 20% तक गिरी हैं.More Related News
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.