गुपचुप शादी की खबरों पर काजोल की बहन Tanishaa Mukerji ने तोड़ी चुुप्पी, बताया क्या है सच?
AajTak
शादी पर बोलते हुए तनीषा ने कहा- शादी मेरे दिमाग में है. हर कोई इसके बारे में सोचता है. मेरी ड्रीम शादी तब तक बदलती रहेगी जब तक कि मुझे मेरा ड्रीम मैन नहीं मिल जाता. जिससे मैं शादी करना चाहूं. मैं जब भी शादी करूंगी दुनिया को जरूर बताऊंगी. मैं छुपाने वालों में से नहीं हूं. मेरी शादी धूमधाम से होगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी क्या गुपचुप शादी कर चुकी हैं? जबसे तनीषा ने इंस्टा पर बिछिया ( toe ring) पहन फोटो शेयर की है, फैंस के मन में उनकी शादी को लेकर सवाल उठ रहा है. इन अटकलों पर अब तनीषा मुखर्जी ने चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कोई शादी नहीं की है.
More Related News