![गाजा पट्टी पर इजराइल के हवाई हमले जारी, युद्धविराम को लेकर नहीं हो पाया कोई फैसला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/828658-image-2021-05-20t235512.522.jpg)
गाजा पट्टी पर इजराइल के हवाई हमले जारी, युद्धविराम को लेकर नहीं हो पाया कोई फैसला
Zee News
जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने कहा कि इजराइल को 'अपने ऊपर होने वाले इस तरह के अस्वीकार्य हमलों से स्वयं का बचाव करने का अधिकार है.'
गाजा सिटी: इजराइल ने बृहस्पतिवार तड़के गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें कम से कम एक फलस्तीनी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए. वहीं, हमास ने भी इजराइल पर और अधिक रॉकेट दागे। युद्धविराम को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हमास और मिस्र के कुछ अधिकारियों ने जहां लड़ाई जल्द रुकने की उम्मीद जताई है, वहीं इजराइल लड़ाई को ‘निर्णायक मोड़’ तक ले जाने की बात कह रहा है. ये ताजा हमले तब हुए हैं जब इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के उग्रवादी हमास शासकों के खिलाफ आक्रमण कम करने के अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया. हमास ने इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे हैं.More Related News