'गर्लफ्रेंड ने किया वशीकरण, आते थे पैनिक अटैक्स', टीवी एक्टर को मिली प्यार करने की सजा! बताया क्यों थे स्क्रीन से दूर
AajTak
आयुष ने कहा- मैं मुंबई में नया था और मैंने वो सिचुएशन देखा, जहां मैं बैंकरप्ट हो गया था. एक लड़की ने सपोर्ट दिया, जो एक पॉपुलर चैनल में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करती थी. उसने ना सिर्फ मेरी मदद की बल्कि मुझे एनकरेज किया कि मैं वापस काम कर सकूं.
टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क फेम एक्टर आयुष खत्री ने हाल ही में कन्फेस किया कि वो कैसे एक बेहद बुरे दौर से गुजरे हैं. एक ऐसे रिलेशनशिप का शिकार हुए, जहां वो उनका जिंदगी पर से ही भरोसा उठ गया था. लेकिन वो इतने ज्यादा प्यार में थे कि इससे निकल पाना आसान नहीं था. इस वजह से उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा. 2015 में हुई सारी इंसीडेंट्स को शेयर करते हुए आयुष ने कहा कि उन्हें लगता था, जैसे वो किसी वशीकरण का शिकार हो गए हैं.
मेरे बुरे दौर की शुरुआत आयुष ने कहा- मैं मुंबई में नया था और मैंने वो सिचुएशन देखा, जहां मैं बैंकरप्ट हो गया था. एक लड़की ने सपोर्ट दिया, जो एक पॉपुलर चैनल में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करती थी. उसने ना सिर्फ मेरी मदद की बल्कि मुझे एनकरेज किया कि मैं वापस काम कर सकूं. उसने मुझे हिम्मत दी कि मैं अपने एक्टिंग के सपने को पूरा कर सकूं. हम लोग लिव इन रिलेशनशिप में थे. कुछ समय के बाद मैं अच्छा काम करने लगा और फाइनेंशियली भी स्टेबल हो गया. लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये मेरे और भी बुरे दौर की शुरुआत है.
TOI से अपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए आयुष ने कहा- मैं उस लड़की से बेइंतेहा प्यार करता था, लेकिन उसके मन में अलग ही बुरे प्लान्स थे. उसने मेरे सभी बैंक अकाउंट्स अपने कंट्रोल में ले लिए, और उनका फायदा उठाने लगी. वो मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी थी. उसके लिए इतना भी काफी नहीं था, उसने मुझे मेरी फैमिली और फ्रेंड्स से भी दूर कर दिया था. वो मुझे मेरे पेरेंट्स तक से बात नहीं करने देती थी. मेरे पापा जो पिछले 15 सालों से बेड रेस्ट पर है, मेरे लिए फिक्र करने लगे थे. मेरी मां मुंबई आई थी, मुझसे मिलने के लिए लेकिन उन्हें मुझसे मिलने तक नहीं दिया गया. उन्हें बाहर ही छोड़ दिया गया, जैसे वो कोई अजनबी हो.
मुझ पर किया गया वशीकरण
आयुष ने अपनी आपबीती बताते हुए आगे कहा कि - वो काला जादू भी जानती थी. उसने मुझ पर जैसे कोई जादू कर दिया था. मैं धीरे-धीरे डिप्रेशन में जा रहा था. कोई काम करने लायक नहीं रह गया था. मुझे याद है जब मेरे पास कोई काम या पैसे नहीं बचे थे, तब वो मुझे छोड़कर चली गई. आयुष बताते हैं कि 2015 का वो दौर, वे कभी भुलाए नहीं भूल सकते. आयुष ने बताया कि उस वक्त उनके दोस्तों ने उनकी हेल्प की. उन्हें रहने की जगह दी और फैमिली तक से उनकी बात कराई. दोस्तों की मदद से ही वो घर वापस जा पाए.
आयुष ने कहा कि मां की मदद से मैं नॉर्मल लाइफ में वापस आ पाया. मुझे पैनिक अटैक आते थे. मुझे ऐसा लगता था जैसे में किसी वशीकरण का शिकार था. मुझे लगभग 3 से 4 साल लगे नॉर्मल लाइफ में वापस आने में. इसके बाद मैं ऐ दिल है मुश्किल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर पाया. आयुष फिलहाल कई वेब शोज और मॉडलिंग असाइनमेंट का हिस्सा हैं.