
गर्माया पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने का मुद्दा, इमरान सरकार ने कर दी ऐसी मांग
Zee News
पाकिस्तानी क्षेत्र में भारतीय मिसाइल गिरने पर पाकिस्तान भारत के जवाब से संतुष्ट नहीं है और उसने अब ऐसी मांग कर दी है. पाक ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी मिसाइल के 'दुर्घटनावश चलने' पर भारत के ‘सरलीकृत स्पष्टीकरण’ से संतुष्ट नहीं है.
नई दिल्लीः पाकिस्तानी क्षेत्र में भारतीय मिसाइल गिरने पर पाकिस्तान भारत के जवाब से संतुष्ट नहीं है और उसने अब ऐसी मांग कर दी है. पाक ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी मिसाइल के 'दुर्घटनावश चलने' पर भारत के ‘सरलीकृत स्पष्टीकरण’ से संतुष्ट नहीं है. पाकिस्तान ने इस घटना से संबंधित तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए एक संयुक्त जांच की मांग की.
उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का लिया फैसला पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के पत्र सूचना कार्यालय की रक्षा इकाई के उस प्रेस नोट पर गौर किया है, जिसमें उसने 9 मार्च को पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी भारतीय मिसाइल के ‘तकनीकी खराबी’ के चलते ‘दुर्घटनावश चलने’ पर खेद व्यक्त किया है और एक उच्च स्तरीय ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ कराने का निर्णय किया है.