'गदर 2' ने लिया बॉक्स ऑफिस का मंडे टेस्ट, छोटे पड़े रिकॉर्ड, बड़ी हिट्स की ओपनिंग से ज्यादा हुई चौथे दिन की कमाई
AajTak
'गदर 2' कहर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर धुआंधार जारी है. पहले 3 दिन में ही कई बड़ी हिट्स से आगे निकल जाने वाली इस फिल्म ने, मंडे को ऐसी कमाई की जिससे 'बाहुबली 2' जैसी फिल्म के रिकॉर्ड पर खतरा आ गया है. चौथे दिन फिल्म ने जैसी कमाई की, उतना तो कई बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन नहीं रहा.
थिएटर्स में फिल्मों की कमाई का ट्रेंड है कि सबसे जबरदस्त कमाई पहले वीकेंड में होती है, और फिल्म की पावर का असली टेस्ट मंडे को होता है. लेकिन सनी देओल की 'गदर 2' तो जैसे बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स के नए कायदे गढ़ने निकली है. अपने पहले सोमवार को 'गदर 2' ने ऐसी विस्फोटक कमाई कर डाली है कि ऐसा लगता है जैसे फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस का मंडे टेस्ट ले लिया!
शुक्रवार को ही 40 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कलेक्शन करने वाली 'गदर 2' ने पहले वीकेंड में 134 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी सी गिरावट की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन 'गदर 2' लगातार थिएटर्स में ऐसा माहौल बनाए हुए है कि कई थिएटर्स में तो इसके शो मिलना मुश्किल रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि 'गदर 2' के मंडे कलेक्शन के आगे बड़े-बड़े रिकॉर्ड पानी मांगने लगे हैं.
'गदर 2' का मंडे कलेक्शन रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि सनी देओल की फिल्म ने चौथे दिन जो कमाई की है, वो ऑलमोस्ट इसके पहले दिन यानी शुक्रवार के बराबर है. सोमवार को 'गदर 2' के मॉर्निंग शोज से ही ये साफ़ दिखने लगा था कि फिल्म बड़े आराम से चौथे दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने वाली है. लेकिन इन अनुमानों को बहुत पीछे छोड़ते हुए 'गदर 2' ने अपने पहले सोमवार को 38 से 40 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है.
पहले दिन फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ही 40 करोड़ रुपये था और ऐसे में 'गदर 2' का मंडे कलेक्शन अद्भुत नजर आ रहा है. सनी की फिल्म के लिए रविवार सबसे बड़ा दिन था जब फिल्म ने ऑलमोस्ट 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मंडे को फिल्म की कमाई, रविवार के मुकाबले भले थोड़ी सी कम नजर आ रही हो लेकिन चौथे दिन, ओपनिंग के बराबर कमाई करना एक बहुत बड़ी बात है. सोमवार के बाद अब 4 दिन में 'गदर 2' की कमाई करीब 173 करोड़ रुपये हो चुकी है.
हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा सोमवार पहले मंडे को सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म प्रभास और एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' (हिंदी) है. इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को 40.25 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर 36 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'टाइगर जिंदा है' आती है. और हिंदी फिल्मों के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा मंडे अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' है. इस फिल्म ने पहले सोमवार को 34 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था.
'गदर 2' बड़े आराम से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सबसे बड़ा मंडे कलेक्शन लाने वाली फिल्म बन गई है. फाइनल आंकड़ों में इसकी सोमवार की कमाई, 'बाहुबली 2' से भी आगे जा सकती है.