
खौफनाक! यहां कब्र से बाहर निकल आए मुर्दे, आम इंसानों के जाने पर लगा बैन
Zee News
Skeleton Found In Deadman's Island: इस जगह पर लाशों और नर कंकालों का ढेर मिला है. जहां तक नजर जाती है वहां तक कंकाल ही कंकाल दिखते हैं. ये जगह काफी डरावनी है.
लंदन: आपने कई डरावनी जगहों (Horrific Places) के बारे में सुना होगा या हो सकता है आप वहां गए भी होंगे. लेकिन इस खौफनाक जगह (Haunted Places) के बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दुनिया में एक ऐसा आईलैंड (Haunted Island) हैं जहां हर तरफ लाशों का ढेर ही दिखाई देता है. जहां तक तक नजर जाती है नर कंकाल ही दिखते हैं.
ससेक्स लाइव में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ये डरावनी जगह एक आईलैंड है. जो यूनाइटेड किंगडम में ईस्ट ससेक्स सिर्फ एक घंटे की दूरी पर Medway नदी के बीच में स्थित है. इस आईलैंड का नाम डेडमैन्स आईलैंड (Deadman's Island) है. इस आईलैंड का नाम भी डरावना है. आईलैंड पर लाशों का ढेर मिलने की वजह से इस आईलैंड का नाम डेडमैन्स आईलैंड रखा गया.