![खुद से करें Corona Test, बस 1 सेकंड में पाएं रिजल्ट; नई टेस्ट किट ला सकती है बड़ा बदलाव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831931-corona-test.jpg)
खुद से करें Corona Test, बस 1 सेकंड में पाएं रिजल्ट; नई टेस्ट किट ला सकती है बड़ा बदलाव
Zee News
COVID-19 के कहर के बीच टेस्टिंग की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. RT PCR Corona Test Result आने में अभी कई जगह एक-एक हफ्ते का समय लग रहा है, ऐसे में इस तरह की किट बड़ा बदलाव ला सकती है.
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: COVID-19 के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर में कहर बरपाया है, जिससे हेल्थकेयर सिस्टम (Healthcare system) पर भारी बोझ पड़ रहा है. ऐसे समय में, कोरोना वायरस के लिए नई सेल्फ-टेस्टिंग तकनीक समय की आवश्यकता है, जिसके जरिए आसानी से और जल्द रिजल्ट प्राप्त किया जा सके. उदाहरण के लिए, हमारे देश में ICMR द्वारा एप्रूव्ड COVID-19 सेल्फ-टेस्ट किट है जो केवल 15 मिनट में संक्रमण का रिजल्ट दे सकती है. अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स के अनुसार इसी तर्ज पर हाल ही में, फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी और ताइवान की नेशनल चिआओ तुंग युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने COVID-19 बायोमार्कर के लिए एक फास्ट और संवेदनशील टेस्टिंग विधि विकसित की है. दिलचस्प बात यह है कि इसका सेंसर सिस्टम एक सेकंड के भीतर ही रिजल्ट दे सकता है. इस प्रणाली का जिक्र जर्नल ऑफ वैक्यूम साइंस एंड टेक्नोलॉजी बी में एक स्टडी में किया गया है. फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर और इस स्टडी के ऑथर, मिंगन जियान ने कहा है, 'यह तकनीक कोरोना टेस्टिंग की धीमी स्पीड को तेज कर सकती है.'More Related News