खुद को स्क्रीन पर देखने से 'नफरत' करती हैं Disha Patani, बोलीं- कुछ भी अच्छा नजर नहीं आता
AajTak
फिल्ममेकर मोहित सुरी ने 'एक लिवेन रिटर्न्स' को डायरेक्ट किया है. फिल्म 29 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं.
दिशा पाटनी (Disha Patani) आजकल अपनी आगामी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की रिलीज को लेकर एक्टिव हैं. मीडिया चैनल्स को वह इंटरव्यू दे रही हैं. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स शेयर कर रही हैं. इसी बीच दिशा पाटनी से सवाल किया गया कि लोग उन्हें 'परफेक्ट' समझते हैं. इसपर बिना समय लगाए जवाब देते हुए दिशा पाटनी ने कहा कि लेकिन मुझे तो खुद को स्क्रीन पर देखना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. वह खुद को स्क्रीन पर देखने से 'नफरत' करती हैं. जब भी मैं अपनी फिल्में देखती हूं, तो अपनी आंखें बंद कर लेती हूं.
फिल्ममेकर मोहित सुरी ने 'एक लिवेन रिटर्न्स' को डायरेक्ट किया है. फिल्म 29 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. यह हिट फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वल है, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आए थे.
दिशा ने किया रिएक्ट सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में दिशा पाटनी ने कहा, "लोगों की यह गलत धारणा है कि दिशा पाटनी एकदम परफेक्ट है. फिर चाहे उसके लुक्स हों या फिर बाकी की चीजें. मैं खुद को स्क्रीन पर बिल्कुल भी देखना पसंद नहीं करती. मैं खुद को देख ही नहीं सकती. मैं खुद को स्क्रीन पर देखने से नफरत करती हूं, क्योंकि मुझे कुछ अच्छा ही नहीं लगता. जब भी मैं अपनी फिल्में देखती हूं तो आंखें बंद कर लेती हूं. और आधे से ज्यादा समय मैं इसी तरह होती हूं."
दिशा पाटनी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' से किया था. इससे पहले दिशा पाटनी एक तेलुगू फिल्म में नजर आई थीं. फिर 'बागी 2' में यह टाइगर श्रॉफ संग नजर आईं. इस फिल्म के बाद दिशा पाटनी ने कभी करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस इस समय टाइगर को डेट कर रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो दिशा पाटनी के पास करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' भी है. इसमें राशी खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.