
खाने के लिए सलाद खरीदकर लाया था कपल, पैकेट खोलते ही डर के मारे निकल गई चीख
Zee News
हम खाने-पीने की कोई भी चीज खरीदें तो पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें. इस बारे में कोई भी लापरवाही हमें भारी पड़ सकती है.
सिडनी: अगर आप भोजन में सलाद (Lettuce) के शौकीन हैं तो उसे खाने से पहले अच्छी तरह धो लें. आपकी छोटी से लापरवाही आपके और आपके परिवार के लिए खतरनाक भी बन सकती है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी में रहने वाले Alexander White के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वे अपनी पार्टनर Amelie Neate के साथ बीते सोमवार को पास के Aldi स्टोर से सलाद का पैकेट खरीदकर लाए. घर पर लाने के बाद Alexander सलाद को धोने की तैयारी करने लगा, जबकि उसकी पार्टनर दूसरे कमरे में थी.